ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने किया गोशाला का निरीक्षण, हालात देखकर नगर निगम पर भड़के - राजस्थान न्यूज

कोटा के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर बंधा स्थित नगर निगम की गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्हें करीब पंद्रह गायें मरी हुई मिलीं. इतनी गायों को मरा हुआ देख विधायक नगर निगम पर भड़क गए.

kota news rajasthan news
मदन दिलावर ने किया गोशाला का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:45 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर शनिवार को बंधा स्थित नगर निगम की गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. गौशाला में निरीक्षण के दौरान उन्हें करीब पंद्रह गायें मरी हुईं मिलीं. इतनी गाय मरी देख विधायक नगर निगम पर भड़क गए.

kota news rajasthan news
मदन दिलावर ने किया गोशाला का निरीक्षण

दिलावर ने कहा कि, गौशाला को देखकर वहां के हालात बद से बदतर लगते हैं. नगर निगम ने यहां गायों को रखकर मरने के लिए छोड़ रखा है. गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान करीब पंद्रह गायें मरी पड़ी मिली हैं. बिना सार संभाल के इन गायों की मौत हो रही है. लेकिन नगर निगम की तरफ से इन गायों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही गौशाला में इलाज का अभाव भी नजर आया. गौशाला में गायों के लिए कई महीनों से हरा चारा बंद है. साथ ही सड़ा गला भूसा गायों को खाने में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फॉर्ब्स इंडिया की सूची में शामिल हुआ कोटा का एलन परिवार, कोचिंग को बताया देश के चार प्रभावशाली फैमिली बिजनेस में

दिलावर ने गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान फोन से नगर निगम आयुक्त से भी बातचीत की और गौशाला के हालात को लेकर नाराजगी व्यक्त की. दिलावर ने कहा कि, वो जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को गौशाला के हालात सुधारने और गायों की नियमित उचित देखभाल के लिए पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से गौशाला की दैनिक स्थिति को देखकर पीड़ित हैं.

कोटा. जिले के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर शनिवार को बंधा स्थित नगर निगम की गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. गौशाला में निरीक्षण के दौरान उन्हें करीब पंद्रह गायें मरी हुईं मिलीं. इतनी गाय मरी देख विधायक नगर निगम पर भड़क गए.

kota news rajasthan news
मदन दिलावर ने किया गोशाला का निरीक्षण

दिलावर ने कहा कि, गौशाला को देखकर वहां के हालात बद से बदतर लगते हैं. नगर निगम ने यहां गायों को रखकर मरने के लिए छोड़ रखा है. गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान करीब पंद्रह गायें मरी पड़ी मिली हैं. बिना सार संभाल के इन गायों की मौत हो रही है. लेकिन नगर निगम की तरफ से इन गायों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही गौशाला में इलाज का अभाव भी नजर आया. गौशाला में गायों के लिए कई महीनों से हरा चारा बंद है. साथ ही सड़ा गला भूसा गायों को खाने में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फॉर्ब्स इंडिया की सूची में शामिल हुआ कोटा का एलन परिवार, कोचिंग को बताया देश के चार प्रभावशाली फैमिली बिजनेस में

दिलावर ने गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान फोन से नगर निगम आयुक्त से भी बातचीत की और गौशाला के हालात को लेकर नाराजगी व्यक्त की. दिलावर ने कहा कि, वो जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को गौशाला के हालात सुधारने और गायों की नियमित उचित देखभाल के लिए पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से गौशाला की दैनिक स्थिति को देखकर पीड़ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.