ETV Bharat / state

अशोक गहलोत बोले- दम है तो मुद्दों पर बहस करें, पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह दुश्मनों जैसी बात कर रहे हैं

CM Ashok Gehlot Targets BJP, कोटा में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए और काम के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह दुश्मनों जैसी बात कर रहे हैं. यह देश के लिए ठीक नहीं है.

Ashok Gehlot Kota Visit
Ashok Gehlot Kota Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 1:38 PM IST

कोटा में सीएम गहलोत का बड़ा बयान...

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मंगलवार से सात जगहों पर गारंटी यात्रा की शुरुआत की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कोटा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम सकारात्मक चर्चा करते हैं और अपने मुद्दों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी किसी से भी दुश्मनी चुनाव में नहीं है, लेकिन विपक्ष अभी से ही दुश्मन की तरह बात करने लगा है.

विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. धर्म के नाम पर राजनीति उन्होंने शुरू कर दी है और यह उचित नहीं है. इसे स्वीकार भी नहीं किया जा सकता है. राजनीति में प्रेम, मोहब्बत व भाइचारा ही रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह या फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभी पत्थर मारने वाली बात करते हैं. जबकि हम चाहते हैं कि राजस्थान के हित की बात की जाए. शांति, प्यार व मोहब्बत की बात की जाए.

पढ़ें : CM अशोक गहलोत ने पंडित नेहरू को किया याद, पीएम मोदी और अमित शाह को दे दिया यह चैलेंज

गहलोत ने कहा कि हमारी उपलब्धियों की आलोचना करें तो मैं चैलेंज देता हूं. हम विकास के आधार पर ही हम वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हम महंगाई राहत शिविर में गारंटी दे चुके हैं. इसके अलावा सात अन्य गारंटी अभी-अभी दे रहे हैं. इन गारंटी पर भाजपा को चर्चा चुनावी मैदान में आकर करनी चाहिए, लेकिन वह इस पर चर्चा नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पास कुछ कहने और बताने के लिए नहीं है.

घोषणा पत्र के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि अभी जारी नहीं हुआ है, यहां तक कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. हम जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर देंगे. यह शानदार घोषणा पत्र बनाया जाएगा. गहलोत ने कहा इस बार चुनाव में केरल गया था. वहां लोगों ने कहा कि वह सीपीएम की सरकार को रिपीट करेंगे, क्योंकि कोरोना काल में वहां सरकार ने अच्छा काम किया है. मैं मानता हूं कि जब कोरोना में बेहतर काम करने के लिए ही सरकार रिपीट हो जाए, तब राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही काम किया है. गहलोत ने कहा कि हमने 7.8 करोड़ लोगों तक गारंटी कार्ड पहुंचाया हैं, साथ ही 1.8 करोड़ लोग गारंटी कार्ड लेने महंगाई राहत शिविर में आए. इतना बड़ा विश्वास हमारे ऊपर है.

कोटा से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा : एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री गहलोत घटोत्कच चौराहे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने रामगंजमंडी के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद गहलोत ने घटोत्कच चौराहे से कोटा संभाग में चलने वाली गारंटी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा भी उनके साथ थे. गहलोत खुद भी इस गारंटी यात्रा के साथ पैदल डेढ़ किलोमीटर चलते हुए केशवपुरा चौराहे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित किया. यहां के बाद गहलोत सूरजपोल गेट से सकतपुरा तक रोड शो निकलेंगे. इसके बाद थर्मल चौराहे पर जनसभा को संबोधित कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल के समर्थन में करेंगे.

रंधावा बोले- धारीवाल हैं दूल्हा : एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब पहुंचे थे, तब कुछ ही कांग्रेस नेताओं को एंट्री दी गई थी. इस मामले में पहले कांग्रेस के लाडपुरा प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डू को भी जाने से रोका गया, लेकिन बाद में उन्हें पुलिस ने एंट्री दे दी. वहीं, इसी तरह से गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा को भी रोक दिया गया. आखिर में उन्होंने काफी मशक्कत पुलिस अधिकारियों से की, जिसके बाद भी उन्हें अंदर भेजा गया. इसके बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तभी धारीवाल पीछे रह गए तब उन्हें सुखजिंदर सिंह रंधावा लेकर आए और कहा कि यही दूल्हे हैं और यह पीछे रह गए थे.

कोटा में सीएम गहलोत का बड़ा बयान...

कोटा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मंगलवार से सात जगहों पर गारंटी यात्रा की शुरुआत की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कोटा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम सकारात्मक चर्चा करते हैं और अपने मुद्दों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी किसी से भी दुश्मनी चुनाव में नहीं है, लेकिन विपक्ष अभी से ही दुश्मन की तरह बात करने लगा है.

विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. धर्म के नाम पर राजनीति उन्होंने शुरू कर दी है और यह उचित नहीं है. इसे स्वीकार भी नहीं किया जा सकता है. राजनीति में प्रेम, मोहब्बत व भाइचारा ही रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह या फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सभी पत्थर मारने वाली बात करते हैं. जबकि हम चाहते हैं कि राजस्थान के हित की बात की जाए. शांति, प्यार व मोहब्बत की बात की जाए.

पढ़ें : CM अशोक गहलोत ने पंडित नेहरू को किया याद, पीएम मोदी और अमित शाह को दे दिया यह चैलेंज

गहलोत ने कहा कि हमारी उपलब्धियों की आलोचना करें तो मैं चैलेंज देता हूं. हम विकास के आधार पर ही हम वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हम महंगाई राहत शिविर में गारंटी दे चुके हैं. इसके अलावा सात अन्य गारंटी अभी-अभी दे रहे हैं. इन गारंटी पर भाजपा को चर्चा चुनावी मैदान में आकर करनी चाहिए, लेकिन वह इस पर चर्चा नहीं करेंगे, क्योंकि उनके पास कुछ कहने और बताने के लिए नहीं है.

घोषणा पत्र के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि अभी जारी नहीं हुआ है, यहां तक कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. हम जल्द ही अपना घोषणा पत्र जारी कर देंगे. यह शानदार घोषणा पत्र बनाया जाएगा. गहलोत ने कहा इस बार चुनाव में केरल गया था. वहां लोगों ने कहा कि वह सीपीएम की सरकार को रिपीट करेंगे, क्योंकि कोरोना काल में वहां सरकार ने अच्छा काम किया है. मैं मानता हूं कि जब कोरोना में बेहतर काम करने के लिए ही सरकार रिपीट हो जाए, तब राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही काम किया है. गहलोत ने कहा कि हमने 7.8 करोड़ लोगों तक गारंटी कार्ड पहुंचाया हैं, साथ ही 1.8 करोड़ लोग गारंटी कार्ड लेने महंगाई राहत शिविर में आए. इतना बड़ा विश्वास हमारे ऊपर है.

कोटा से शुरू हुई कांग्रेस की गारंटी यात्रा : एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री गहलोत घटोत्कच चौराहे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने रामगंजमंडी के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद गहलोत ने घटोत्कच चौराहे से कोटा संभाग में चलने वाली गारंटी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा भी उनके साथ थे. गहलोत खुद भी इस गारंटी यात्रा के साथ पैदल डेढ़ किलोमीटर चलते हुए केशवपुरा चौराहे पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित किया. यहां के बाद गहलोत सूरजपोल गेट से सकतपुरा तक रोड शो निकलेंगे. इसके बाद थर्मल चौराहे पर जनसभा को संबोधित कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल के समर्थन में करेंगे.

रंधावा बोले- धारीवाल हैं दूल्हा : एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब पहुंचे थे, तब कुछ ही कांग्रेस नेताओं को एंट्री दी गई थी. इस मामले में पहले कांग्रेस के लाडपुरा प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डू को भी जाने से रोका गया, लेकिन बाद में उन्हें पुलिस ने एंट्री दे दी. वहीं, इसी तरह से गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा को भी रोक दिया गया. आखिर में उन्होंने काफी मशक्कत पुलिस अधिकारियों से की, जिसके बाद भी उन्हें अंदर भेजा गया. इसके बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तभी धारीवाल पीछे रह गए तब उन्हें सुखजिंदर सिंह रंधावा लेकर आए और कहा कि यही दूल्हे हैं और यह पीछे रह गए थे.

Last Updated : Nov 14, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.