कोटा. राजनीति में एक नया ट्रेंड चल रहा है या यूं कहे कि अब बाबाओं के सहारे नेता चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में जुट गए हैं. वैसे तो देश में कई जगहों पर नेता धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं, जिनमें हजारों, लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं और इसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नेताओं को लाभ भी मिलता है. इसी कड़ी में अब कोटा दक्षिण से भाजपा विधायक संदीप शर्मा भी महापुराण कथा का आयोजन कराने जा रहे हैं. भाजपा विधायक शर्मा ने बताया कि 1 से 5 अक्टूबर के बीच पांच दिवसीय पितृपक्ष में पितृ मोक्ष के लिए शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जाएगा, जिसे मध्यप्रदेश के सीहोर से आने वाले विद्धान पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह आयोजन दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर होगा, हालांकि, जब मीडिया ने उनसे आयोजन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम राजनीति के बीच धर्म को कभी नहीं लाते हैं. हम तो रोजाना भगवान की पूजा करने वाले लोग हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमारा धर्म तो हमारे रक्त में बहता है, जो हमेशा हमारे साथ चलता है.
इसे भी पढ़ें - SPECIAL : सामूहिक विवाह सम्मेलन में रचा इतिहास, परिणय सूत्र में बंधे 2222 जोड़े, नजर नहीं आया धर्म और जाति का भेद
30 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा - आयोजन के सहसंयोजक संजय शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी. शाम 4 बजे श्रीनाथपुरम स्टेडियम से पूजन के बाद शुरू होगी, जो तीन बत्ती, दादाबाड़ी छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, एसएस डेयरी, सीएडी सर्किल होते हुए दशहरा मैदान की गेट संख्या 5 से विजय श्री रंगमंच तक पहुंचेगी. इस पांच दिवसीय कथा में शामिल होने के लिए कोटा और हाड़ौती ही नहीं राजस्थान के कई जिलों, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
जारी है आयोजन की तैयारी - विधायक शर्मा ने कहा कि इस आयोजन के लिए उन्होंने पूरी समिति बनाई है. समिति के जरिए ही सभी आयोजन संपन्न हो रहे हैं. शर्मा ने कहा कि एक से दो लाख लोग इसमें शामिल हो सकते हैं, जिनको लेकर तैयारियां की जा रही है. साथ ही शहर के कुछ अलग-अलग पार्क व सामुदायिक भवनों में भी कथा श्रवण की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान संजय शर्मा, जीडी पटेल, राकेश कुमार जैन, विशाल शर्मा और कुंज बिहारी गौतम सहित कई लोग मौजूद थे
इसे भी पढ़ें - नागौरः ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में की शिरकत
पहले भी हो चुके हैं धार्मिक आयोजन - ऐसा नहीं है पहली बार कोई राजनेता धार्मिक आयोजन कराने जा रहा है. इससे पहले भी बारां जिले के अंता से टिकट के दावेदार भाजपा नेता व बारां के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग ने भी बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दो दिवसीय हनुमान कथा आयोजित कराई थी. 3 और 4 सितंबर को यह आयोजन किया गया था, जिसमें उनका दिव्य दरबार लगा था. साथ ही बड़ी तादात में लोग कथा सुनने के लिए भी पहुंचे थे. इसके साथ ही कोटा दक्षिण सीट से चुनाव लड़ चुकी प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम भी 2 सितंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण करवाई थीं. उनके अलावा बारां के अंता से विधायक और खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी सामूहिक विवाह सम्मेलन करा चुके हैं.