कोटा/झालावाड़. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) आज झालावाड़ जिले में शाम को प्रवेश करेगी. राजस्थान पहला स्टेट है, जहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार है. ऐसे में यहां सूबे के सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े दिग्गज नेता राहुल गांधी की यात्रा की अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं, सभी दिग्गज नेता कोटा से होकर गुजरेंगे. ऐसे में कोटा में एयरपोर्ट व अन्य जगहों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 1:30 एयरपोर्ट पर विशेष विमान (grand welcome of Rahul Gandhi in Jhalawar ) से आएंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, ऊर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव,
कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, वंशावली संरक्षण संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राम सिंह राव, राज वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, राजस्थान सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी व राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी शामिल हैं. इसके पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया झालावाड़ पहुंच चुके हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में भी इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह राहुल गांधी का स्वागत राजस्थान की सांस्कृतिक परंपराओं व रीति रिवाज से करेगें.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार की शाम को जिले के चंवली मध्य प्रदेश बॉर्डर से झालावाड़ में प्रवेश करेगी, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित सरकार के कई मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारी राहुल गांधी का भव्य स्वागत करेंगे. इसके लिए पार्टी संगठन के स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
वहीं, पुलिस और प्रशासन भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चौकस है. जिसके लिए लगातार आला अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस के जवानों को रूटवार तैनात किया जा रहा है. इधर, खेल संकुल स्टेडियम में भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है, क्योंकि राहुल गांधी यही रात्रि विश्राम करेंगे.