ETV Bharat / state

कोटा : 2018 में हुई 27 किलो सोने की लूट के मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार - kota

कोटा में 27 जनवरी 2018 को 27 किलो के सोने की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिराफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है.

लूट का मुख्य सरगना को पुलिस के किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 11:00 AM IST

कोटा. जिले के मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड नयापुरा शाखा में 27 जनवरी 2018 को 27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया. जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ थी. बता दें कि चार बदमाशों में से पहला बदमाश कृष्णमोहन उर्फ रुद्रराय को 18 महीने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लूट का मुख्य सरगना को पुलिस के किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बिहार पुलिस और एसटीएफ ने 16 मार्च 2019 को गैंग के सरगना मास्टरमाइंड मनीष सिंह उर्फ रणवीर सिंह और राजकुमार उर्फ अब्दुल इमाम को बिहार के महनार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर मार गिराया था.

आपको बता दें कि कोटा के नयापुरा स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लि.शाखा में 22 जनवरी 2018 को 8 करोड़ का 27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था.हथियारबंद चारों लुटेरे दोपहर करीब 12.50 बजे पहली मंजिल पर स्थित ब्रांच में घुसे और 1.02 बजे 27 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने एक महीने के बाद लूट में शामिल दो बदमाशों को उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के सुशील कुमार और यूपी के जौनपुर के गुलाब सिंह को दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र से 120बी का आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में करीब 10 आरोपी है.जिनमें से 7 गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं दो बदमाश मारे गए हैं और एक बदमाश फरार चल रहा है. गिरफ्तार किये गए बदमाशों में गुलाब सिंह, सुशील सिंह, शाहबुद्दीन, शोयब कुरेशी उर्फ शोयब हुसैन, नरेश सुखवानी, कृष्णमोहन और मनीष उर्फ तेलिया है. बता दें कि सद्दाम नाम का आरोपी अभी भी फरार है.

कोटा. जिले के मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड नयापुरा शाखा में 27 जनवरी 2018 को 27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया. जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ थी. बता दें कि चार बदमाशों में से पहला बदमाश कृष्णमोहन उर्फ रुद्रराय को 18 महीने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लूट का मुख्य सरगना को पुलिस के किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बिहार पुलिस और एसटीएफ ने 16 मार्च 2019 को गैंग के सरगना मास्टरमाइंड मनीष सिंह उर्फ रणवीर सिंह और राजकुमार उर्फ अब्दुल इमाम को बिहार के महनार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर मार गिराया था.

आपको बता दें कि कोटा के नयापुरा स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लि.शाखा में 22 जनवरी 2018 को 8 करोड़ का 27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था.हथियारबंद चारों लुटेरे दोपहर करीब 12.50 बजे पहली मंजिल पर स्थित ब्रांच में घुसे और 1.02 बजे 27 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने एक महीने के बाद लूट में शामिल दो बदमाशों को उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के सुशील कुमार और यूपी के जौनपुर के गुलाब सिंह को दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र से 120बी का आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था.

इस मामले में करीब 10 आरोपी है.जिनमें से 7 गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं दो बदमाश मारे गए हैं और एक बदमाश फरार चल रहा है. गिरफ्तार किये गए बदमाशों में गुलाब सिंह, सुशील सिंह, शाहबुद्दीन, शोयब कुरेशी उर्फ शोयब हुसैन, नरेश सुखवानी, कृष्णमोहन और मनीष उर्फ तेलिया है. बता दें कि सद्दाम नाम का आरोपी अभी भी फरार है.

Intro:बिहार की हाजीपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर दो गिरफ्तार।
27 किलो सोना लूट के18 माह बाद मुख्य सरगना कृष्ण मोहन को पुलिस के किया गिरफ्तार।
कोटा मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड नयापुरा शाखा में 27 जनवरी2018 को8 करोड़ का27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दियाथा।चार बदमाशो में से पहला बदमाश कृष्णमोहन उर्फ रुद्रराय18 माह बाद शहर पुलिस की गिरफ्तार में आया है।कोटा पुलिस इसे भी गिरफ्तार नही कर सकी, क्योकि बदमाश को मार्च2019 में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जो तब से हाजीपुर हाजीपुर जेल में था।Body:पुलिस ने बताया कि गेंग के सरगना मास्टरमाइंड मनीष सिंह उर्फ रणवीर सिंह निवासी हाजीपुर, राजकुमार उर्फ अब्दुल इमाम को बिहार स्थित महनार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में बिहार पुलिस व एसटीएफ ने 16 मार्च 2019 को मार गिराया था।
आपको बता दे कि कोटा के नयापुरा स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लि.शाखा में 22 जनवरी 2018 को 8 करोड़ का 27 किलो सोना लूटने की वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था।हथियारबंद चारो लुटेरे दोपहर करीब 12. 50 बजे पहली मंजिल पर स्थित ब्रांच में घुसे ओर 1.02 बजे27 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे।पुलिस ने एक माह बाद लूट में शामिल दो बदमाशों उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के सुशील कुमार और यूपी के जौनपुर के गुलाब सिंह को दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र से120बी का आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया था।इस मामले में करीब10 आरोपी है जिनमे से7 गिरफ्तार हो चुके हैं, दो बदमाश मारे गए और एक बदमाश फरार चल रहा है।गिरफ्तार किये गए बदमाशो में गुलाब सिंह, सुशील सिंह, शाहबुद्दीन, शोयब कुरेशी उर्फ शोयब हुसैन, नरेश सुखवानी, कृष्णमोहन ओर मनीष उर्फ तेलिया है।एनकाउंटर में मनीष उर्फ रणवीर और राजकुमार उर्फ अब्दुल इमाम मारे गए।वही सद्दाम अभी भी फरार है।Conclusion:ऐसे में माल बरामदगी की आस छोड़ चुकी कोटा पुलिस को पहली बार लुटा गया सोना बरामद होने की उम्मीद जगी है।इसके साथ ही कोटा पुलिस ने मामले में मनीष उर्फ तेलिया को भी 120बी में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.