रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 पर पहुंच गई है. क्षेत्र में स्थित धानमंडी में अभी भी कई इलाके जैसे पिड़ावा, झालावाड़, मध्यप्रदेश से धान लेकर किसान धानमंडी पहुंच रहे हैं. इस दौरान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है.
बता दें कि इलाके में एक कंपनी में कुल 285 लोग निवास करते हैं, जिनमें बुधवार को 2 पॉजिटिव रिपोर्ट आई. उसके बाद गुरुवार को संपर्क में आने वाले 3 और मजदूरों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. वहीं शुक्रवार को कोटा मेडिकल टीम सुकेत पहुंची और कंपनी में स्थित मजदूरों के 29 रेंडम सैंपल लिए. साथ ही स्थानीय चिकित्सा टीम ने भी 11 संदिग्ध मरीजों के जांच सैंपल लिए. शुक्रवार को कुल 40 मजदूरों के सैंपल लिए, जिनमें शनिवार को 13 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
रामगंजमंडी में लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. सब्जी मंडी और धानमंडी में शुक्रवार को भीड़-भाड़ नजर आई, लेकिन प्रशासन की ओर से इनपर सख्ती नहीं बरती जा रही है.