कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में भी ऑक्सीजन और बेड की कमी आ गई है. इसी के तहत कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी यहीं हालात है. हालांकि इसमें एक बीस हजार लीटर का ऑक्सीजन टैंक बना हुआ है. जिसमें भिवाड़ी और जाम नगर से ऑक्सीजन सप्लाई होती है.
पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा कदम, राजस्थान में लगेंगे 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
इसी के तहत समाजसेवी यश मालवीय ने प्रयास कर संस्थाओं की ओर से एक ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया है. जिससे एक दिन में करीब 100 सिलेंडर ऑक्सीजन मिलेगी. इस प्लांट के लगने के बाद इसको चालू कर दिया जाएगा. वहीं इससे 40 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकती है.
40 बेड पर सीधी पहुंचेगी आक्सीजन...
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि इस प्लांट के लगने से इससे 100 सिलेंडर रोज ऑक्सीजन जनरेटिंग होगी. जिसमें 40 बेड के लिए पर्याप्त है.
उन्होंने बताया कि इस प्लांट के लगने से अस्पताल को काफी फायदा होगा. जिस प्रकार से ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी देखी गई है, वहीं अब खत्म हो जाएगी.
SWS संस्थान ने किया भेंट...
समाजसेवी यस मालवीय ने बताया कि टीम स्वाश (sws) में 400 लोगों की संस्थान है. जिसमें आईआईटियन हैं. इसमें पता लगा है कि यह प्लांट डोनेशन कर रहे हैं. इस पर उनसे बात की गई तो वह मान गए. इसमें प्रशासन को मध्यस्थता में लेकर यह कार्य किया है. उन्होंने भेंट स्वरूप इस प्लांट को मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपुर्द किया है.