ETV Bharat / state

NEET UG 2023: ऑनलाइन आवेदन में 2 दिन शेष, मेडिकल की 1 सीट पर 20 छात्रों के बीच होगा कंपटीशन - एनईईटी 2023 प्रवेश परीक्षा कब होगी

सावधान, नेशनल एलिजिबिलिटी मक एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अतिम तिथि 6 अप्रैल है. इसलिए फॉर्म भरने में देरी न करें वर्ना एक साल तक इंतजार करना पड़ सकता है.

NEET UG 2023
NEET UG 2023
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 2:10 PM IST

कोटा. कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि कल यानी गुरूवार 6 अप्रैल है. विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल दो दिन बचे हैं. अब तक 19 लाख 77 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही उम्मीद है कि शेष दो दिन में करीब सवा लाख आवेदन आएंगे. ऐसे में 20 लाख से ज्यादा आवेदन इस साल हो सकते हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी नीट यूजी 2023 की अधिकारिक वेबसाइट पर 6 अप्रैल देर रात 9:00 बजे तक आवेदन कर सकता है. साथ ही इसका आवेदन शुल्क रात 11:50 तक जमा करा सकते हैं.

एक मेडिकल सीट के लिए होगा 20 विद्यार्थियों में कंपटीशन
पारिजात मिश्रा ने बताया कि अनुमान है कि 20 लाख से ज्यादा आवेदन हो सकते हैं. साथ ही अभी तक नेशनल मेडिकल कमिशन की वेबसाइट पर 662 मेडिकल कॉलेजों में 101388 से ज्यादा सीटें हो गई है. ये भी उम्मीद है कि नीट यूजी 2023 के परिणाम के बाद होने वाली मेडिकल काउंसलिंग तक सीटे लगातार बढ़ेगी, क्योंकि नए मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमिशन लेटर ऑफ परमिशन (LOP) जारी कर रही है. इन सीटों की संख्या एक लाख पांच हजार के आसपास मेडिकल काउंसलिंग के दौरान हो जाने की उम्मीद है. ऐसे में एमबीबीएस की 1 सीट पर करीब 20 विद्यार्थियों का कंपटीशन होगा. बता दें कि इसके जरिए डेंटल, बीएचएमएस, बीएएमएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में भी प्रवेश मिलता है.

पढ़ें MBBS की दोगुनी सीट के साथ ढाई गुना बढ़ा कॉम्पिटिशन, NEET UG में अब एक सीट पर 20 दावेदार

वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर होता है नीट
परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाती है. जिसमें पूरे देश में ही एक प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को मिलता है. हालांकि उसमें पेपर कोड के जरिए प्रश्नों की सीरीज में बदलाव किया जाता है, लेकिन परीक्षा में पूछे जाने वाले 200 प्रश्न सभी विद्यार्थियों के समान होते हैं. विद्यार्थियों को इनमें से 180 प्रश्न को हल करने होते हैं. पेपर हर सब्जेक्ट में 2 पार्ट ए और बी में होता है. जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी और बायोलॉजी में ए पार्ट में 35 प्रश्न आते है. इन सभी प्रश्नों को हल करने होते हैं. जबकि इन्हीं सब्जेक्ट के बी पार्ट में 15 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनमें 10 करने होते हैं. अभ्यर्थी को सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और गलत जवाब देने पर एक अंक कट जाता है.

कोटा. कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को होना है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि कल यानी गुरूवार 6 अप्रैल है. विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल दो दिन बचे हैं. अब तक 19 लाख 77 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही उम्मीद है कि शेष दो दिन में करीब सवा लाख आवेदन आएंगे. ऐसे में 20 लाख से ज्यादा आवेदन इस साल हो सकते हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी नीट यूजी 2023 की अधिकारिक वेबसाइट पर 6 अप्रैल देर रात 9:00 बजे तक आवेदन कर सकता है. साथ ही इसका आवेदन शुल्क रात 11:50 तक जमा करा सकते हैं.

एक मेडिकल सीट के लिए होगा 20 विद्यार्थियों में कंपटीशन
पारिजात मिश्रा ने बताया कि अनुमान है कि 20 लाख से ज्यादा आवेदन हो सकते हैं. साथ ही अभी तक नेशनल मेडिकल कमिशन की वेबसाइट पर 662 मेडिकल कॉलेजों में 101388 से ज्यादा सीटें हो गई है. ये भी उम्मीद है कि नीट यूजी 2023 के परिणाम के बाद होने वाली मेडिकल काउंसलिंग तक सीटे लगातार बढ़ेगी, क्योंकि नए मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमिशन लेटर ऑफ परमिशन (LOP) जारी कर रही है. इन सीटों की संख्या एक लाख पांच हजार के आसपास मेडिकल काउंसलिंग के दौरान हो जाने की उम्मीद है. ऐसे में एमबीबीएस की 1 सीट पर करीब 20 विद्यार्थियों का कंपटीशन होगा. बता दें कि इसके जरिए डेंटल, बीएचएमएस, बीएएमएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में भी प्रवेश मिलता है.

पढ़ें MBBS की दोगुनी सीट के साथ ढाई गुना बढ़ा कॉम्पिटिशन, NEET UG में अब एक सीट पर 20 दावेदार

वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर होता है नीट
परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाती है. जिसमें पूरे देश में ही एक प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को मिलता है. हालांकि उसमें पेपर कोड के जरिए प्रश्नों की सीरीज में बदलाव किया जाता है, लेकिन परीक्षा में पूछे जाने वाले 200 प्रश्न सभी विद्यार्थियों के समान होते हैं. विद्यार्थियों को इनमें से 180 प्रश्न को हल करने होते हैं. पेपर हर सब्जेक्ट में 2 पार्ट ए और बी में होता है. जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी और बायोलॉजी में ए पार्ट में 35 प्रश्न आते है. इन सभी प्रश्नों को हल करने होते हैं. जबकि इन्हीं सब्जेक्ट के बी पार्ट में 15 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनमें 10 करने होते हैं. अभ्यर्थी को सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं और गलत जवाब देने पर एक अंक कट जाता है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.