कोटा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला बोला है. दिलावर ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों लोग ऑक्सीजन और दवाई के अभाव में रोज मर रहे हैं. उनकी खबर पूछने वाला कोई भी नहीं है लेकिन कांग्रेस को चिंता इस बात की है कि मुख्यमंत्री का फोटो वैक्सीन पर होना चाहिए.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो होने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि जब राज्य अपना पैसा देकर वैक्सीन खरीद रहा है तो फिर प्रधानमंत्री का फोटो इस पर क्यों होना चाहिए. इस बात पर ही बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर आरोप लगाया है. दिलावर ने कहा कि राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा इसके लिए बहुत चिंतित हैं. उनको चिंता लोगों को बचाने की नहीं है.
यह भी पढ़ें. दो राहत भरी खबरें : राजस्थान को अब हर महीने मिलेंगे 8 लाख 40 हजार रेमडेसिविर, रूस से आए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फोटो वैक्सीन पर होना चाहिए. इसलिए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री से मिलेंगे और इस संबंध में बात करेंगे कि मुख्यमंत्री का फोटो इस वैक्सीन पर क्यों नहीं है. जबकि प्रदेश के लोगों ने अपने हजारों परिवार जनों को खो दिया है. जिनके फोटो घरों से गायब हो गए हैं लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को अपने फोटो की चिंता है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये जनता की कितनी चिंता कर रहे होंगे. लोगों को बचाने और व्यवस्थाएं जुटाने का का समय इनके पास नहीं है.
फिर दिया विवादित बयान, कहा-कांग्रेसी कर रहे ऑक्सीजन की कालाबाजारी
मदन दिलावर कई बार विवादित बयान पहले भी दे चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने ऑक्सीजन की कमी पर कांग्रेस पर ही हमला बोल दिया है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस के नेता ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं. दिलावर ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण से सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं, जबकि ऑक्सीजन की कमी राज्य में नहीं है. केंद्र से प्रदेश को पर्याप्त कोटा मिला हुआ है. कांग्रेस सरकार के पास संसाधन नहीं है. ऑक्सीजन लाने के लिए टैंकर नहीं है. सप्लाई के लिए सिलेंडर नहीं है. सिलेंडर के रेगुलेटर नहीं है. जिससे मरीज को ऑक्सीजन दी जा सके. इनकी कमी को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर यह पूरी बात डाल रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के लोग जरूर कमी दिखा रहे हैं. यह कालाबाजारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
राहुल गांधी और गहलोत से दिलावर की अपील
हरियाणा में भी एक कांग्रेस का बड़ा नेता ऑक्सीजन सिलेंडर को 40 हजार रुपए में उन्हें बेच रहा था. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर जनता को मरने के लिए छोड़ रहे हैं. जबकि लोग मर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी से अपील करना चाहता हूं कि इन कांग्रेसियों को कालाबाजारी से रोकें. हरियाणा में इनका नेता पकड़ में आ गया, इसी तरह से राजस्थान में भी कई है.