कोटा. जिले की एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिला ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगा रही है. साथ ही महिला ने पति और बच्चों समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. महिला वीडियो में यह भी कहते दिख रही है कि वो बच्चों और पति के साथ आत्महत्या कर सकती हैं और इसकी जिम्मेदारी भी सुसराल पक्ष की होगी.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो करने वाली महिला अनंतपुरा इलाके की है. इस वीडियो में उसका कहना है कि उसके ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करते हैं. साथ ही गंदी गालियां भी उसे निकालते हैं. इस संबंध में उसके पास में सबूत भी है. हालांकि, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. साथ ही उसने कहा कि वह इतने प्रताड़ित हो गए हैं कि अब आत्महत्या को मजबूर है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला ने वीडियो रविवार को बनाया था. ये लोग घर पर सास से मनमुटाव के बाद वह शादी में जाने का कहकर निकल गए. किशोरपुरा पर चंबल नदी के नजदीक जाकर यह वीडियो उन्होंने बना लिया, जिसे वायरल भी कर दिया. बाद में मोबाइल बंद कर अपनी बहन के वक्फ बोर्ड कॉलोनी में जाकर चले गए. बाद में पुलिस ने इन लोगों को तलाशा और उसके घर पर समझा इसके लिए लेकर भी गए. जहां पर महिला की केवल 70 वर्षीय बुजुर्ग सास रहती है. उसके ससुर का देहांत हो चुका है.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत
सास का कहना है कि घर पर सामान्य कहासुनी ही हुई थी. उसे किसी तरह के वायरल वीडियो की जानकारी भी नहीं है. वीडियो को वायरल करने वाली महिला ने भी किसी तरह की कोई शिकायत देने से मना कर दिया है.