कोटा. शहर के नयापुरा व्यापार संघ और स्थानीय व्यापारियों ने शराब की दुकानों का विरोध शुरू कर दिया है. इस बीच व्यापारियों ने महिलाओं के साथ शराब की दुकान के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार कर फिर से दुकान को दोबारा शुरू करवा दिया है, जिसे वे लोग निरस्त करवा चुके थे.
इस बीच नयापुरा व्यापार संघ का कहना है कि शराब की दुकान बंद होने से पूरे क्षेत्र में शांति हो जाएगी और शराबी दुकान के आसपास नहीं बैठे रहेंगे. साथ ही इधर से गुजरने वाली महिलाओं को कोई परेशान नहीं करेगा, जिससे वे आसानी से आना-जाना कर सकेंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दुकान को पहले वे लोग निरस्त करवा चुके थे, लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करके दोबारा इस दुकान को शुरू करवाया है.
यह भी पढ़ें- वांटेड अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र फोन बदलकर देता है वारदात को अंजाम...पुलिस पर फयरिंग करने से भी नहीं चूकता
इस मामले में स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वे तब तक शराब की दुकान का विरोध करते रहेंगे, जब तक कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग उनकी बात को मान न ले. उनका कहान है कि वे अभी सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद अगर उनकी बातों को नहीं मानी जाती है, तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग जिम्मेदार होगा.