कोटा. कोटा मंडल रेलवे ने जुर्माना वसूलने में एक रिकॉर्ड कायम किया है. बिना टिकट और बिना रेल सामान बुक कराए यात्रा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 342413 मामलों यात्रियों को पकड़ा है. जिनसे 17 करोड़ 24 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
दरअसल, कोटा मंडल में सालभर टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाए गए. इसमें चेकिंग रेल कर्मियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए सख्ती से कदम उठाए. बिना रेल सामान बुक कराएं यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी शिकंजा कसा गया. इसी के कारण पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 342413 मामलों में यात्रियों को धर दबोचा है. जिन से 17 करोड़ 24 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
बिना टिकट यात्रियों में पिछले साल पकड़े गए यात्रियों की संख्या में 7.13% का इजाफा हुआ है. वहीं जुर्माना राशि भी 9.34% ज्यादा वसूला गया है. पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में जहां 319370 मामले पकड़े गए थे, जिन से 15 करोड़ 76 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया था.
बता दें, सर्वाधिक बेटिकट या अनियमित यात्रियों पर नवंबर माह में कार्रवाई हुई. इसमें 62 साल के इतिहास में चेकिंग का सर्वाधिक जुर्माना वसूला गया है, नवंबर माह में दो करोड़ 45 लाख 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. जो कोटा मंडल के इतिहास में किसी भी 1 महीने में वसूली गई सर्वाधिक जुर्माना राशि है. नवंबर 2018 के दौरान 46829 मामले पकड़े गए थे, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.