कनवास (कोटा). जिले के कनवास कस्बे में बुधवार को दिन दहाड़े भाजपा नेता पर हुई फयरिंग के विरोध में गुरुवार को व्यापारी और हिंदू संगठनों के आह्वान पर कस्बा पूरी तरह से बंद रहा. भाजपा की ओर से भी बंद को पूर्ण समर्थन मिला. भाजपा नेता हीरालाल नागर के नेतृत्व कार्यकर्ता और हिंदू संघठनों के लोग कस्बे के एक मंदिर पर पहले एकत्रित हुए. जहां से रैली के रूप में बड़ी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुचें. यहां प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया. आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
ये भी पढ़ेंः ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
बुधवार को शो रूम पर बदमाशों ने की थी फायरिंगः कोटा जिले के कनवास कस्बे में बुधवार दोपहर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने भाजपा नेता के एक शोरूम पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बदमाशों ने बस स्टैंड पर भी हवाई फायर किया और भाग निकले. कस्बे में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोग भी सहम गए थे. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश व्यापारियों को धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं. घटना दोपहर करीब ढाई बजे बताई जा रही है. इस दौरान शोरूम के मालिक भाजपा नेता कौशल सोनी शोरूम में अंदर बैठे हुए थे.
वारदात सीसीटीवी में हुई कैदः प्रत्यक्षदर्शियों और भाजपा नेता ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वह बाहर आए तो देखा कि दो युवक फायरिंग कर भाग रहे थे. यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. उन्होंने आरोपी अतीक पुत्र नईम कुरैशी, शकील पुत्र बरकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद उक्त आरोपियाें ने बस स्टैंड पर हवाई फायरिंग की और रफू चक्कर हो गए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ मुखबिरों का जाल भी बिछाया है. इसके अलावा परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.