कोटा. शहर में मालारोड पर बुधवार को एक बारहसिंगा की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आर्मी एरिया में सड़क पार करते समय बारहसिंगा के शरीर में दीवार से निकला सरिया घुस गया. जिससे बारहसिंगा घायल हो गया. वहीं अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कोटा शहर के मालारोड पर बारहसिंगा तेज गति से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान आर्मी एरिया की बाउंड्री वॉल से निकला हुआ एक सरिया उसके शरीर में घुस गया.जिससे वह घायल होकर पास के ड्रेनेज में जा गिरा. दर्द से तड़पते बेजुबान बारहसिंगा को जब वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी .
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बारहसिंगा के शरीर से सरीया बाहर निकाला और घायल अवस्था में उसे पशु चिकित्सालय लेकर गए. जंहा डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया .वहीं वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार कर दिया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह एक दुर्घटना है. जिसमें बारहसिंगा की मौत हुई है .