कोटा. नगर निगम कोटा उत्तर की अंधेरगर्दी के चलते शहर के बीचों-बीच स्थित बृज टॉकीज इलाके से अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई का मामला सामने आया है. सैकड़ों बार डंपर भरकर ले जाई गई मिट्टी बीते एक सप्ताह में खोद दी गई है. इस मामले में नगर निगम के अधिकारी भी अनभिज्ञता जता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने ही जेसीबी को यहां से पकड़ा और नयापुरा थाने में खड़ा करवाया. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों के भी कान खड़े हुए और वह भी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में आगे पुलिस के जरिए कार्रवाई करवाने की तैयारी शुरू की गई है.
जमीन पर लगा था कोर्ट का स्टे : मामले के अनुसार नयापुरा स्थित विवेकानंद सर्किल के पास कई सालों पहले बृज टॉकीज संचालित होता था. इस जमीन पर बाद में विवाद हो गया था, जिसके बाद जमीन पर कोर्ट का स्टे लगा. वर्तमान में यह नगर निगम के अधीन है और यहां पर एक कचरा पॉइंट संचालित किया जा रहा था. स्थानीय व्यक्ति और भाजपा पार्षद मेघा गुर्जर के पति मनीष गुर्जर का कहना है कि बीते कुछ दिनों से यहां जेसीबी से अवैध मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. जब शनिवार सुबह वो यहां पहुंचे, तो उन्होंने जेसीबी चालक से पूछा तो उसने नगर निगम के जरिए खुदाई की बात कही. इसके बाद कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा को जानकारी दी गई. जब लव शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली, तो उन्होंने जानकारी नहीं होने का हवाला दिया. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर सहायक अभियंता अजय कुमार बब्बर को भेजा. साथ ही जेसीबी को नयापुरा थाने पहुंचा दिया गया.
पढ़ें : पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा बुजुर्ग किसान का घर, विधायक की सख्ती पर मामला दर्ज
मंदिर को भी किया क्षतिग्रस्त, दर्ज होगा मामला : इस मामले में मनीष गुर्जर ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र की कांग्रेस पार्षद कौशल्या सैनी की मिलीभगत से यह खुदाई की जा रही थी. यहां से सैकड़ों डंपर मिट्टी निकाल ली गई है, जिसे नहर में डालने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान एक मंदिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता अजय कुमार बब्बर का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हें जानकारी मिली है. इस पूरे क्षेत्र को सफाई अनुभाग देखता था. ऐसे में यहां से यह मिट्टी किसने और किसके आदेश से निकाली, इसकी जांच की जाएगी. सफाई अनुभाग के लोगों ने अंदर कैसे मशीनरी को आने दिया, यह भी जांच का विषय है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं. नयापुरा थाने में यह मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.