ETV Bharat / state

Murder in Kota: हिस्ट्रीशीटर राहुल की चाकू से गोदकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में होली के दिन युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप हिस्ट्रीशीटर रवि झींगा और अन्य बदमाशों पर लगा (History sheeter Rahul murdered in Kota) है.

Murder in kota history sheeter dead
Murder in kota history sheeter dead
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 9:49 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 10:25 AM IST

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना इलाके में होली के दिन ही युवक की हत्या का मामला सामने आया. जिसमें चाकू से गोदकर लैंड मार्क सिटी में हिस्ट्रीशीटर राहुल की हत्या कर दी गई. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर रवि झींगा व अन्य बदमाशों पर हत्या के आरोप लगे हैं. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. बावजूद इसके पुलिस इसे पुरानी रंजिश ही मान रही है. वहीं, घटना के समय मृतक युवक के साथ कोई अन्य था या नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

मृतक की शिनाख्त बालिता निवासी राहुल गांधी पुत्र रमेश गांधी लैंड मार्क के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि वारदात को शाम 7 बजे के आसपास अंजाम दिया गया. युवक पर चाकुओं से हमला किया गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत गई. वहीं, हमले की जानकारी सबसे पहले मृतक के पिता रमेश गांधी को मिली. बताया गया कि रमेश खुद बीमार हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में उन्होंने सीधे कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और कुन्हाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें - Triple murder case in Bharatpur: आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए

वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस संबंध में घटना में उपयोग की गई बाइक और कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से भी बच रही है. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि मृतक राहुल जैन उर्फ राहुल गांधी के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उसकी हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर रवि झींगा का नाम सामने आया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि घटना के मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच चुकी है. इस मामले के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुरानी रंजिश में हत्या - एसपी चौधरी का कहना है कि राहुल गांधी और रवि झींगा के बीच पहले भी झगड़े सामने आए हैं. आपस में इन दोनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं. साथ ही दोनों ही कुन्हाड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि यह हत्या आपस में विवाद के चलते ही हुई है.

कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना इलाके में होली के दिन ही युवक की हत्या का मामला सामने आया. जिसमें चाकू से गोदकर लैंड मार्क सिटी में हिस्ट्रीशीटर राहुल की हत्या कर दी गई. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर रवि झींगा व अन्य बदमाशों पर हत्या के आरोप लगे हैं. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. बावजूद इसके पुलिस इसे पुरानी रंजिश ही मान रही है. वहीं, घटना के समय मृतक युवक के साथ कोई अन्य था या नहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

मृतक की शिनाख्त बालिता निवासी राहुल गांधी पुत्र रमेश गांधी लैंड मार्क के रूप में हुई है. साथ ही बताया गया कि वारदात को शाम 7 बजे के आसपास अंजाम दिया गया. युवक पर चाकुओं से हमला किया गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत गई. वहीं, हमले की जानकारी सबसे पहले मृतक के पिता रमेश गांधी को मिली. बताया गया कि रमेश खुद बीमार हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में उन्होंने सीधे कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी और कुन्हाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें - Triple murder case in Bharatpur: आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए

वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस संबंध में घटना में उपयोग की गई बाइक और कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से भी बच रही है. कोटा शहर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि मृतक राहुल जैन उर्फ राहुल गांधी के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उसकी हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर रवि झींगा का नाम सामने आया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि घटना के मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंच चुकी है. इस मामले के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुरानी रंजिश में हत्या - एसपी चौधरी का कहना है कि राहुल गांधी और रवि झींगा के बीच पहले भी झगड़े सामने आए हैं. आपस में इन दोनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं. साथ ही दोनों ही कुन्हाड़ी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि यह हत्या आपस में विवाद के चलते ही हुई है.

Last Updated : Mar 8, 2023, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.