कोटा. कोटा जिले के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में रविवार को आधा दर्जन बदमाशों ने युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के बजाज खाना स्तिथ सामुदायिक भवन के पास रहने वाले 35 वर्षीय युवक मोहम्मद असलम पुत्र मंजूर अली सुबह किराने की दुकान खोल रहा था. उसी समय उसके चाचा सलीम भाई और उनके लड़के दुकान पर आए और युवक की आंखों में मिर्ची डालकर गले और पेट पर चाकू से हमला कर दिया.
सिर पर तलवार से वार कर किया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. हंगामे की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मिलकर बीच बचाव किया. इस दौरान बदमाशों ने घायल युवक की मां और पत्नी के अलावा बच्चों के साथ ही मारपीट की. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई चाकूबाजी की घटना-
रामपुरा इलाके में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बदमाश युवक की आंखों में मिर्ची डालने से लेकर उस पर चाकू और तलवार से हमला कर रहे हैं. वारदात के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की
चाकूबाजी की घटना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया मामले की जांच की जा रही है.