ETV Bharat / state

सुल्तानपुर और डाबर कैनाल में नहाने के दौरान 5 डूबे, 2 की मौत...एक सुरक्षित, 2 की तलाश जारी - five drowned in kota Sultanpur

कोटा के सुल्तानपुर में डाबर ब्रांच कैनाल में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) हो गई. जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. एक और हादसे में सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल दो बालक भी डूब गए. इनमें से 1 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की तलाश की जा रही है.

three Drowned in Dabur Branch Canal in Kota
three Drowned in Dabur Branch Canal in Kota
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 9:34 PM IST

सुल्तानपुर (कोटा). जिले के ग्रामीण इलाके सुल्तानपुर में नहर में 3 नाबालिग लड़किओं के डूबने का मामला आया (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) है. तीनों चंबल नदी की डाबर ब्रांच में नहाने के लिए गई थी. तेज बहाव के चलते तीनों डूब गई. इनमें से 2 के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस और प्रशासन और सुल्तानपुर के प्रधान कृष्णा शर्मा भी मौके पर पहुंची हैं.

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि रविवार को तीनों बालिकाएं नहाने के लिए डाबर ब्रांच कैनाल पहुंची थी. इतने में एक बालिका का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. नहर में पानी का बहाव भी काफी ज्यादा था इसके चलते वो बहते हुए काफी आगे निकल गई. उसको बचाने के लिए बाकि दोनों बालिकाएं भी नहर में कूदी और तीनों ही डूब गई. सुल्तानपुर एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि अर्चना सुमन (16) डाबर गांव निवासी और राधा (12) खेड़ली महादित गांव निवासी का शव निकाला जा चुका है. जबकि डाबर निवासी नन्दनी सुमन (12) की तलाश की जा रही है.

  • कोटा के सुल्तानपुर क्षेत्र में नहर में डूबने के दो अलग-अलग हादसों में दो बालिकाओं की मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हादसे में लापता एक अन्य बालिका व बालक की कुशलता की कामना करता हूं।

    — Om Birla (@ombirlakota) November 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. सूरपुरा बांध में डूबने से 3 युवकों की हुई मौत

दो बालक डूबे, एक सुरक्षित : रविवार को सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल में नहाते समय 2 बालक डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने (five drowned in kota Sultanpur) 1 बालक को बाहर निकाल लिया. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. हादसा सुल्तानपुर कस्बे के समीप से निकल रही नहर का बताया जा रहा है.

सुल्तानपुर (कोटा). जिले के ग्रामीण इलाके सुल्तानपुर में नहर में 3 नाबालिग लड़किओं के डूबने का मामला आया (three Drowned in Chambal Dabur Branch Canal) है. तीनों चंबल नदी की डाबर ब्रांच में नहाने के लिए गई थी. तेज बहाव के चलते तीनों डूब गई. इनमें से 2 के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि एक बालिका की तलाश की जा रही है. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस और प्रशासन और सुल्तानपुर के प्रधान कृष्णा शर्मा भी मौके पर पहुंची हैं.

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि रविवार को तीनों बालिकाएं नहाने के लिए डाबर ब्रांच कैनाल पहुंची थी. इतने में एक बालिका का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. नहर में पानी का बहाव भी काफी ज्यादा था इसके चलते वो बहते हुए काफी आगे निकल गई. उसको बचाने के लिए बाकि दोनों बालिकाएं भी नहर में कूदी और तीनों ही डूब गई. सुल्तानपुर एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि अर्चना सुमन (16) डाबर गांव निवासी और राधा (12) खेड़ली महादित गांव निवासी का शव निकाला जा चुका है. जबकि डाबर निवासी नन्दनी सुमन (12) की तलाश की जा रही है.

  • कोटा के सुल्तानपुर क्षेत्र में नहर में डूबने के दो अलग-अलग हादसों में दो बालिकाओं की मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। असीम पीड़ा की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हादसे में लापता एक अन्य बालिका व बालक की कुशलता की कामना करता हूं।

    — Om Birla (@ombirlakota) November 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. सूरपुरा बांध में डूबने से 3 युवकों की हुई मौत

दो बालक डूबे, एक सुरक्षित : रविवार को सुल्तानपुर ब्रांच कैनाल में नहाते समय 2 बालक डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने (five drowned in kota Sultanpur) 1 बालक को बाहर निकाल लिया. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. हादसा सुल्तानपुर कस्बे के समीप से निकल रही नहर का बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.