इटावा (कोटा). क्षेत्र में इन-दिनों पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. जहां पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर आरोपी से 1 टोपीदार अवैध हथियार, एक नालीदार बंदूक, बारूद, 3 पीतल की टोपियां, 20 अवैध छर्रे और एक बाइक बरामद किया है. साथ ही आरोपियों से 2 मृत जंगली खरगोश भी बरामद किए गए है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध हथियार और अवैध विस्फोटक पदार्थ पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाए जा रहे है. जहां कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के सुपरविजन में सुल्तानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपी से अवैध हथियार बरामद किए गए है.
चौधरी के अनुसार आरोपी आजाद और इशहाक अमरपुरा गांव के निवासी थे. जिनको गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं आरोपियों से अवैध हथियार के साथ दो मृत जंगली खरगोश भी बरामद किया गए है. इस कार्रवाई में सुल्तानपुर एसएचओ छुट्टनलाल मीणा, एएसआई देवेंद्र चौधरी ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र है. एसपी चौधरी के अनुसार ग्रामीण अंचल में लगातार अवैध कार्यो को लेकर पुलिस मुस्तेदी से कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ की जा रही है.