ETV Bharat / state

कोटा में फसल खराबे के सदमे से किसान की मौत, परिजनों ने की ये मांग - Farmer dies in Kota

कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के लटूरा गांव में बुधवार रात को खेते में सोते समय एक किसान की मौत हो (Farmer dies due to crop defective) गई. बताया जा रहा है किसान की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई थी.

Farmer dies due to crop defective
मृतक किसान
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:46 PM IST

सांगोद (कोटा). सांगोद क्षेत्र के लटूरा गांव के एक किसान की खेत पर सोते समय मौत हो (Farmer dies due to crop defective) गई. बताया जा रहा है की 40 वर्षीय किसान मृतक महेंद्र नागर ने मुनाफा कास्त से लगभग 50 बीघा खेत में फसल कर रखी थी. कुछ दिन पहले हुई बारिश में किसानों की करीब 70 फीसदी सोयाबीन और धान की फसल खराब हुई थी.

बारिश रूकने के बाद किसान मृतक महेंद्र नागर भी खेत पर मजदूरों को लेकर पहुंचा. मजदूरों ने भी खेत में पानी भरा देख फसल को काटने से मना कर दिया. ऐसे में किसान की रात को सोते समय अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको लटूरा बारां ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. परिजन सांत्वना के लिए मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूर्व विधायक हीरालाल नागर का बयान

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया क्षेत्र में पहले हुई बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद करके रख दिया. जिससे किसान सदमे में था. पिछले साल किसान की 12 बीघा से अधिक फसल पर बिजली के तार टूटकर गिर जाने से फसल नष्ट हो गई थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था. इस साल किसान ने जैसे-तैसे कर्जा लेकर मुनाफा से मृतक किसान ने फसल की बुआई करी, लेकिन बारिश ने किसान की उम्मीदों पर पानी पेर दिया और सदमे के कारण किसान की मौत हो गई.

पढ़ें: पति को खाना देने गई महिला की मौत, परिजन कर रहे प्रदर्शन

पूर्व विधायक नागर ने किसान को उसकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही पूर्व विधायक ने जिला कलेक्टर से मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है, जिसके बाद मृतक किसान के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सांगोद (कोटा). सांगोद क्षेत्र के लटूरा गांव के एक किसान की खेत पर सोते समय मौत हो (Farmer dies due to crop defective) गई. बताया जा रहा है की 40 वर्षीय किसान मृतक महेंद्र नागर ने मुनाफा कास्त से लगभग 50 बीघा खेत में फसल कर रखी थी. कुछ दिन पहले हुई बारिश में किसानों की करीब 70 फीसदी सोयाबीन और धान की फसल खराब हुई थी.

बारिश रूकने के बाद किसान मृतक महेंद्र नागर भी खेत पर मजदूरों को लेकर पहुंचा. मजदूरों ने भी खेत में पानी भरा देख फसल को काटने से मना कर दिया. ऐसे में किसान की रात को सोते समय अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको लटूरा बारां ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. परिजन सांत्वना के लिए मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूर्व विधायक हीरालाल नागर का बयान

सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया क्षेत्र में पहले हुई बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद करके रख दिया. जिससे किसान सदमे में था. पिछले साल किसान की 12 बीघा से अधिक फसल पर बिजली के तार टूटकर गिर जाने से फसल नष्ट हो गई थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था. इस साल किसान ने जैसे-तैसे कर्जा लेकर मुनाफा से मृतक किसान ने फसल की बुआई करी, लेकिन बारिश ने किसान की उम्मीदों पर पानी पेर दिया और सदमे के कारण किसान की मौत हो गई.

पढ़ें: पति को खाना देने गई महिला की मौत, परिजन कर रहे प्रदर्शन

पूर्व विधायक नागर ने किसान को उसकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही पूर्व विधायक ने जिला कलेक्टर से मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है, जिसके बाद मृतक किसान के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.