कोटा. जिले के सरकारी कॉलेजों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए छात्रों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. कोटा गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रों ने शनिवार कॉलेज के गेट पर चढ़कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्टेशन जाने वाली सड़क को भी जाम कर दिया. हालांकि, मौके मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाइश की और रास्ते का जाम खुलवाया.
बता दें, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित थी. इसको बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार शहर के कई कॉलेजों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. ऐसे में कोटा गवर्नमेंट कॉलेज के छात्रों ने शनिवार कॉलेज के मेन गेट पर चढ़कर नारेबाजी की. इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ऐसे में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. हालांकि, मौके पर सादा वर्दी में खड़े पुलिसकर्मियों ने इनसे समझाइश की और रास्ते का जाम खुलवाया.
वहीं, कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश जौहर और उपाध्यक्ष अमन गौतम की अगुवाई में शनिवार कॉलेज गेट पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद प्रिंसिपल चेंबर में जमकर हंगामा किया गया. चेंबर में प्रिंसिपल के नहीं होने पर छात्रों ने नाराजगी जताई और प्रिंसिपल की कुर्सी को भी उठा लिया. इन प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 15 जून अंतिम तिथि थी, लेकिन अभी तक कई छात्र जाति प्रमाणपत्र, सर्वर प्रॉब्लम, साइट प्रॉब्लम के कारण प्रवेश फॉर्म नहीं भर पाए हैं. छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को आयुक्तालय के नाम का ज्ञापन देकर ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाकर 25 जून करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.