जोधपुर : अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई से शुक्रवार रात को जोधपुर लेकर पहुंची. डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी को मुंबई सेंट्रल से गुरुवार रात को दबोचा गया था. उससे अभी घटना को लेकर पूछताछ होनी बाकी है. डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि वह मुंबई के बाद नेपाल जाने की फिराक में था. वहीं, मुंबई गई पुलिस टीम को आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कई तरह के फोरेंसिक साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा, उससे पूछताछ की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि गुलामुद्दीन को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई में गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आया
गफ्फार के नाम से बनाया आईकार्ड : डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि जोधपुर पुलिस गुलामुद्दीन को मुंबई में तलाश रही थी. गुरुवार को उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और आईडी मांगी तो उसने गफ्फार के नाम का आईडी दिखाया. इस पर एक बार पुलिस ने उसे छोड़ दिया, लेकिन उसकी फोटो अन्य पुलिसकर्मियों ने देखी तो उन्होंने उसे पहचान लिया. उसके बाद मुंबई की सड़कों पर करीब 500 मीटर तक जोधपुर पुलिस के जवान और एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने दौड़कर गुलामुद्दीन को दबोचा.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने कबूल किया कि वही गुलामुद्दीन है. पुलिस ने बताया कि उसकी जो फोटो उनके पास थी, वो काफी पुरानी थी और वर्तमान में उसका चेहरा काफी अलग था. फरार होने के बाद उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था.