सांगोद (कोटा). जिले में शनिवार को सांगोद नगर पालिका के रोलाना की पुलिया पार करते समय नदी में एक बुजुर्ग के बह जाने का मामला सामने आया था. बता दें कि नदी में बहे बुजुर्ग ऑगड़ी लाल मेघवाल का शव 48 घंटे बाद रोलाना से 5 किलोमीटर दूर कुन्दरपुर की पुलिया पर मिला.
जानकारी के अनुसार शानिवार सुबह करीब 8 बजे रोलाना की पुलिया पर उजाड़ नदी के पानी का तेज बहाव था. वहीं, पुलिया पार करते समय नदी के तेज बहाव के कारण बुजुर्ग ऑगड़ी लाल उजाड़ नदी में बह गया था. बुजुर्ग के बह जाने के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे से SDRF की टीम की ओर से बुजुर्ग की तलाश की जा रही थी. लेकिन एसडीआरएफ की टीम को रविवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली थी.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से झुलसे, अहमदाबाद रैफर
वहीं, सोमवार सुबह कुन्दरपुर की पुलिया पर तैनात पुलिस जाप्ते को पुलिया पर बुजुर्ग का शव दिखाई दिया. जिसके बाद शव को एसडीआरएफ की टीम की मदद से निकाला गया. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने शव को पुलिया से निकालकर कुंदनपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया. बता दें कि बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.