रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस से प्रभावित हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं को फिर से करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें 12वीं कक्षा की शेष परीक्षा 18 जून से होगी. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. इसी प्रकार 10वीं कक्षा की शेष परीक्षा 27 जून से होगी. वहीं परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
साथ ही इस दौरान परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र में अन्य कमरों और बरामदों का उपयोग होगा. बरामदे को कनात लगाकर कवर किया जाएगा. रामगंजमंडी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संसोधन किया है.
वहीं परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में बैठाने की व्यवस्था की गई है. पहले 12 परीक्षा केंद्र थे, अब 4 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अब ब्लॉक में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के शेष बोर्ड परीक्षा लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि ब्लॉक में सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करवाया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण नहीं फैले.
यह भी पढ़ें- बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ
जानकारी के अनुसार ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में 10 वीं कक्षा के 2243 और 12वीं कक्षा के 1686 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. साथ ही निजी स्कूलों में 10वीं और 12 वीं कक्षा के कुल 2398 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों के नए प्रवेश पत्र जारी होंगे, जो विद्यालय लॉगिंग आईडी से प्रधानाध्यापक डाउनलोड कर प्रमाणित कर विद्यार्थी को देंगे.