ETV Bharat / state

8 महीने के मासूम के अपहरण मामले में ट्रेन से दंपती को पकड़ा, नागपुर पुलिस से मिला था इनपुट

कोटा और बारां पुलिस ने मिलकर ट्रेन से शनिवार तड़के एक दंपती को हिरासत (Couple caught by train in kidnapping case) में लिया है. दंपती पर 8 महीने के मासूम का अपहरण का मामला दर्ज है. नागपुर की पुलिस कोटा पहुंची है और दंपती से पूछताछ कर रही है.

Couple caught by train in kidnapping case
Couple caught by train in kidnapping case
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:58 PM IST

कोटा. कोटा और बारां पुलिस ने मिलकर ट्रेन से शनिवार तड़के एक दंपती को हिरासत (Couple caught by train in kidnapping case) में लिया है. इसमें शामिल युवक पर महाराष्ट्र के नागपुर में मासूम को ले जाने के मामले में अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बात सामने आ रही है. दंपती मूलतः बूंदी निवासी है, लेकिन कोटा शहर के अनंतपुरा बरड़ा बस्ती में पहले रहकर कार्य करते थे. जिन्हें देर रात भोपाल जोधपुर ट्रेन से कोटा स्टेशन पर पकड़ा है. इसके लिए (Input received from Nagpur Police) नागपुर पुलिस ने इनपुट कोटा और बारां की पुलिस को दिया था.

इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस अंता पहुंच गई थी. जहां से ट्रेन में सवार हुई और फोटो के आधार पर ही दंपती की तलाश की गई है. दंपती मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर भीमगंजमंडी थाने में रखा गया है. साथ ही इस संबंध में सूचना भी नागपुर पुलिस को भेज दी गई है. नागपुर पुलिस कोटा पहुंच गई है और उसने दंपती से पूछताछ शुरू कर दी है. दंपती को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाएगी.

पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर ने युवती का अपहरण कर की मारपीट, इलाज के दौरान मौत...परिजनों ने लगाए दुष्कर्म और हत्या के आरोप

भीमगंजमंडी के एसएचओ जितेंद्र शेखावत का कहना है कि नागपुर पुलिस के इनपुट पर उन्होंने दंपती को डिटेन कर लिया है. इन्होंने नागपुर में ही 8 महीने के एक मासूम को किडनैप कर लिया था. जिसे ढाई लाख रुपए में बेच भी दिया था. इस मामले में चार आरोपियों को नागपुर पुलिस ने पकड़ लिए थे. जिनमें फरजाना, प्रवीण, बादल और सचिन शामिल है. वहीं कोटा निवासी योगेंद्र और रीटा फरार थे. नागपुर पुलिस ने इनके बारे में इनपुट दिया था कि ये आरोपी बहला-फुसलाकर टॉफी देने के बहाने नाबालिक को ले आए हैं. यह नागपुर में मजदूरी करने के लिए कोटा से गए थे.

कोटा. कोटा और बारां पुलिस ने मिलकर ट्रेन से शनिवार तड़के एक दंपती को हिरासत (Couple caught by train in kidnapping case) में लिया है. इसमें शामिल युवक पर महाराष्ट्र के नागपुर में मासूम को ले जाने के मामले में अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बात सामने आ रही है. दंपती मूलतः बूंदी निवासी है, लेकिन कोटा शहर के अनंतपुरा बरड़ा बस्ती में पहले रहकर कार्य करते थे. जिन्हें देर रात भोपाल जोधपुर ट्रेन से कोटा स्टेशन पर पकड़ा है. इसके लिए (Input received from Nagpur Police) नागपुर पुलिस ने इनपुट कोटा और बारां की पुलिस को दिया था.

इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस अंता पहुंच गई थी. जहां से ट्रेन में सवार हुई और फोटो के आधार पर ही दंपती की तलाश की गई है. दंपती मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर भीमगंजमंडी थाने में रखा गया है. साथ ही इस संबंध में सूचना भी नागपुर पुलिस को भेज दी गई है. नागपुर पुलिस कोटा पहुंच गई है और उसने दंपती से पूछताछ शुरू कर दी है. दंपती को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाएगी.

पढ़ें. हिस्ट्रीशीटर ने युवती का अपहरण कर की मारपीट, इलाज के दौरान मौत...परिजनों ने लगाए दुष्कर्म और हत्या के आरोप

भीमगंजमंडी के एसएचओ जितेंद्र शेखावत का कहना है कि नागपुर पुलिस के इनपुट पर उन्होंने दंपती को डिटेन कर लिया है. इन्होंने नागपुर में ही 8 महीने के एक मासूम को किडनैप कर लिया था. जिसे ढाई लाख रुपए में बेच भी दिया था. इस मामले में चार आरोपियों को नागपुर पुलिस ने पकड़ लिए थे. जिनमें फरजाना, प्रवीण, बादल और सचिन शामिल है. वहीं कोटा निवासी योगेंद्र और रीटा फरार थे. नागपुर पुलिस ने इनके बारे में इनपुट दिया था कि ये आरोपी बहला-फुसलाकर टॉफी देने के बहाने नाबालिक को ले आए हैं. यह नागपुर में मजदूरी करने के लिए कोटा से गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.