ETV Bharat / state

कोटा: पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे वार्ड 29 और वार्ड 7 के पार्षद....सप्लाई में लगाए गए टैंकरों को रुकवाया - कोटा नगर निगम दक्षिण पानी समस्या

कोटा शहर के नयागांव आवली रोजड़ी में इन दिनों पानी की किल्लत होने से टैंकरों से पीएचडी की ओर से सप्लाई की जा रही है. ऐसे में टैंकर कम आने से पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को शहर के दक्षिण नगर निगम के दोनों पार्षदों ने टैंकरों को रुकवाकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि टैंकरों से पर्याप्त पानी सप्लाई नहीं हो रहा है, लोग सुबह से देर रात तक पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.

kota latest news,  rajasthan latest news
पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे वार्ड 29 और वार्ड 7 के पार्षद
author img

By

Published : May 3, 2021, 3:44 PM IST

कोटा. गर्मी बढ़ने के साथ ही कोटा नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 29 और वार्ड नंबर 7 में पानी की समस्या गहराने लगी है. जलदाय विभाग की ओर से समय पर पानी की सप्लाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को नगर निगम वार्ड पार्षदों की ओर से आवंली- रोजड़ी में पानी के टैंकरों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसपर वार्ड पार्षदों का कहना है कि आवंली- रोजड़ी उनके वार्ड में आता है, लेकिन इस क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से पानी की सप्लाई प्रॉपर नहीं की जाती है.

पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे वार्ड 29 और वार्ड 7 के पार्षद

ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की ओर से पानी के कुछ टैंकर भिजवाकर अपनी ओर से इतिश्री करली जाती है. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि जलदाय विभाग की तरफ से उनके क्षेत्र में तीन पानी के टैंकर भिजवाकर अपनी ओर से खानापूर्ति कर ली जाती है. लेकिन काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण 3 टैंकरों से उनका काम नहीं चलता. ऐसे में कई लोग उनके घरों पर आते हैं.

पढ़ें: कोटा: मरीजों को भर्ती करने को लेकर परिजन और डॉक्टर आपस में उलझे

इसके अलावा क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया, लेकिन हालात जस के तस बना हुआ है. इसके साथ ही पानी की समस्या को लेकर जब हमने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई की जा रही है.

वर्तमान में आवंली- रोजड़ी और नयगांव में 7 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. वहां के वार्ड पार्षद पानी के टैंकर बढ़ाने की मांग की है. वार्ड पार्षदों को बोला गया है कि उन्हें किस पॉइंट पर पानी की आवश्यकता है. बता दें कि वहांपर टैंकर भिजवा दिया जाएगा. दोनों पार्षदों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो जलदाय विभाग के ऑफिस में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.

कोटा. गर्मी बढ़ने के साथ ही कोटा नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 29 और वार्ड नंबर 7 में पानी की समस्या गहराने लगी है. जलदाय विभाग की ओर से समय पर पानी की सप्लाई नहीं करने के विरोध में सोमवार को नगर निगम वार्ड पार्षदों की ओर से आवंली- रोजड़ी में पानी के टैंकरों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसपर वार्ड पार्षदों का कहना है कि आवंली- रोजड़ी उनके वार्ड में आता है, लेकिन इस क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से पानी की सप्लाई प्रॉपर नहीं की जाती है.

पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे वार्ड 29 और वार्ड 7 के पार्षद

ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की ओर से पानी के कुछ टैंकर भिजवाकर अपनी ओर से इतिश्री करली जाती है. वार्ड पार्षदों का आरोप है कि जलदाय विभाग की तरफ से उनके क्षेत्र में तीन पानी के टैंकर भिजवाकर अपनी ओर से खानापूर्ति कर ली जाती है. लेकिन काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण 3 टैंकरों से उनका काम नहीं चलता. ऐसे में कई लोग उनके घरों पर आते हैं.

पढ़ें: कोटा: मरीजों को भर्ती करने को लेकर परिजन और डॉक्टर आपस में उलझे

इसके अलावा क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया, लेकिन हालात जस के तस बना हुआ है. इसके साथ ही पानी की समस्या को लेकर जब हमने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार पानी की सप्लाई की जा रही है.

वर्तमान में आवंली- रोजड़ी और नयगांव में 7 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. वहां के वार्ड पार्षद पानी के टैंकर बढ़ाने की मांग की है. वार्ड पार्षदों को बोला गया है कि उन्हें किस पॉइंट पर पानी की आवश्यकता है. बता दें कि वहांपर टैंकर भिजवा दिया जाएगा. दोनों पार्षदों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो जलदाय विभाग के ऑफिस में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.