रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखण्ड के चेचट थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बता दें कि चेचट थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह के 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी हो रही वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था.
वहीं, कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि मंजीत सिंह के नेतृत्व में चेचट थानाधिकारी अब्दुल हकीम शेख, एसआई देवकरण, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल यशवंत, कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल सुरेश पोरवाल की टीम का गठन किया गया था. थानाधिकारी ने बताया कि अपराधियों की ओर से पूछताछ पर सुकेत थाना क्षेत्र की एक ट्रॉली और मोड़क स्टेशन थाना क्षेत्र की एक ट्रॉली ले जाना कबूल किया गया. उन्होंने बताया कि चारों अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें- कोटा: 48 घंटे बाद मिला पुलिया पार करते समय नदी में बहे बुजुर्ग का शव
बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की हो रही वारदात में अज्ञात माल मुजरिम की तलाश हेतु धरपकड़ अभियान के तहत चेचट थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तेजपाल उर्फ तेजराम मेघवाल, विजेंद्र उर्फ मच्छर धाकड़, हीरालाल माली और कमला शंकर मेघवाल शामिल हैं. वहीं, आरोपियों को एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया है.