रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वायरस से पूरा देश दहशत में है तो वहीं इस महामारी से लड़ने के लिये डॉक्टर और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से मैदान में डटे हुए है. ऐसे में अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरो को कोरोना मरिज की जांच करने के लिये पहनने वाले पीपीई किट की आवश्यकता पड़ती है.
इस समस्या को देखते हुए रामगंजमंडी से जगदीश एमआरएफ वालो की तरफ से अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 7 किट मंगवा कर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए. इस कोरोना महामारी में पूरा सहयोग देने वाली पुलिस के लिये भी पीपीई किट का वितरण किया गया.
वहीं रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती को ऐसी विकट परिस्थितियों में 4 पीपीई किट दिए गए. ताकि अस्पताल प्रशासन को किसी मरीज को लेकर पुलिस का भी सम्पूर्ण सहयोग मिल सके. रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती को ऐसी विकट परिस्थितियों में 4 पीपीई किट दिए गए. ताकि अस्पताल प्रशासन को किसी मरीज को लेकर पुलिस का भी सम्पूर्ण सहयोग मिल सके.