ETV Bharat / state

Betting in Kota: सट्टा लगाते 8 सटोरिए गिरफ्तार, लाखों का मिला हिसाब किताब - Betting in Kota

कोटा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 2 सट्टेबाजों को और ऑनलाइन सट्टा खिलाते 6 युवकों को गिरफ्तार किया है (Betting in Kota over India Srilanka Match). मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. जिसका खुलासा बुधवार को किया गया.

Betting in Kota
Betting in Kota
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 1:28 PM IST

कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 20 लाख रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है. यह लोग श्रीलंका और इंडिया के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे थे (Kota police arrests 2 for betting on cricket ). सीआई गंगा सहाय शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपियों के पास से लैपटॉप, टेबलेट, पेनड्राइव, डोंगल, 6 मोबाइल और हिसाब किताब की डायरी बरामद की गई.

आरोपियों में मूलतः विज्ञान नगर और हाल बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी राजा सपनानी और चश्मे की बावड़ी घंटाघर निवासी मोहम्मद हसन हैं (Betting in kota over India Srilanka Match). दोनों आरोपी बापू कॉलोनी फिजा होटल के पीछे एक मकान में क्रिकेट का सट्टा लगवाते थे.

कोटा में पकड़ा गया मध्य प्रदेश का सट्टा गैंग- मंगलवार देर रात को ही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के सट्टा गैंग को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच मध्यप्रदेश और एक गुजरात निवासी है. यह कोटा में सट्टा चलाने के पहले मध्यप्रदेश में मटका सट्टा और सट्टे की खाईवाली की गतिविधियां संचालित करते थे, लेकिन वहां पर पुलिस की सख्ती और मुकदमे दर्ज होने के बाद यह कोटा में आकर यह काम करने लग गए थे.

पढ़ें-T20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

ऐसे बुना जाल- सट्टेबाज कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के थेकड़ा के मोती नगर में सट्टे की ऑनलाइन गतिविधियां संचालित कर दी थी. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उज्जैन निवासी इंद्र पमनानी, रवि पमनानी, यश पमनानी, यश लखवानी, मंदसौर जिले के दिलीप राठौर और गुजरात के पंचमहाल निवासी कैलाश चतवानी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6500 रुपए नगद, 18 एंड्राइड फोन और 50 लाख 37 हजार 11 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है.

कोटा. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 20 लाख रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है. यह लोग श्रीलंका और इंडिया के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे थे (Kota police arrests 2 for betting on cricket ). सीआई गंगा सहाय शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपियों के पास से लैपटॉप, टेबलेट, पेनड्राइव, डोंगल, 6 मोबाइल और हिसाब किताब की डायरी बरामद की गई.

आरोपियों में मूलतः विज्ञान नगर और हाल बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी राजा सपनानी और चश्मे की बावड़ी घंटाघर निवासी मोहम्मद हसन हैं (Betting in kota over India Srilanka Match). दोनों आरोपी बापू कॉलोनी फिजा होटल के पीछे एक मकान में क्रिकेट का सट्टा लगवाते थे.

कोटा में पकड़ा गया मध्य प्रदेश का सट्टा गैंग- मंगलवार देर रात को ही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के सट्टा गैंग को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच मध्यप्रदेश और एक गुजरात निवासी है. यह कोटा में सट्टा चलाने के पहले मध्यप्रदेश में मटका सट्टा और सट्टे की खाईवाली की गतिविधियां संचालित करते थे, लेकिन वहां पर पुलिस की सख्ती और मुकदमे दर्ज होने के बाद यह कोटा में आकर यह काम करने लग गए थे.

पढ़ें-T20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

ऐसे बुना जाल- सट्टेबाज कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के थेकड़ा के मोती नगर में सट्टे की ऑनलाइन गतिविधियां संचालित कर दी थी. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उज्जैन निवासी इंद्र पमनानी, रवि पमनानी, यश पमनानी, यश लखवानी, मंदसौर जिले के दिलीप राठौर और गुजरात के पंचमहाल निवासी कैलाश चतवानी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6500 रुपए नगद, 18 एंड्राइड फोन और 50 लाख 37 हजार 11 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.