कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते घटना की सूचना मिलने से उसकी जान बच गई. फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बोरखेड़ा थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि युवती कोटा में रहकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जिसने अपनी सहेली से विवाद के बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं, तबीयत बिगड़ने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं, खुदकुशी की कोशिश करने वाली युवती ने बताया कि उसके साथ रहने वाली उसकी सहेली से उसका विवाद हो गया था. उसने उसे डांट-फटकार लगाई थी. ऐसे में जब वो वापस लौट गई तो वो गुस्से में आकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके चलते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, इस मामले में यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों छात्राओं में आखिरकार किस बात को लेकर विवाद हुआ था.
दरअसल, कोटा में लगातार छात्र-छात्राओं के खुदकुशी के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस भी इस तरह की घटनाओं को हल्के में नहीं ले रही है. वहीं, इस मामले की भी पुलिस जांचल कर रही है. साथ ही घटना के पीछे की वजहों के बारे में पता लगाया जा रहा है.