बारां. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए. खनन विभाग के सर्वेयर गिर्राज मीणा को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना कार्रवाई छोड़ने की एवज में यह रिश्वत ली थी.
मामले के अनुसार बारां जिले के तलावड़ा परिवादी मधुसूदन नायक ने एसीबी को शिकायत दी थी, कि घरेलू कार्य में उपयोग आने वाली मिट्टी से बड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वह जा रहा था. जिसे खनन विभाग के सर्वेयर गिर्राज मीणा ने पकड़ लिया और उसका एक लाख रुपए का चालान बनाने की बात कहीं थी. साथ ही इस जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना कार्रवाई की छोड़ने की एवज में मीणा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.
एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया. जिसमें आरोपी मीणा का रिश्वत लेने की बात सामने आई. साथ ही उनका सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ. जिसके पहली किस्त आरोपी ने सौदा तय होते ही 10 हजार रुपए के रूप में ले ली. इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया. परिवादी मधुसूदन नायक दूसरी किस्त के 10 हजार रुपए देने आरोपी गिर्राज मीणा के किराए के मकान पर गया.
जिसके बाद उसने दूसरी किस्त के पैसे ले लिए, परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने दबिश दी. जिसके बाद आरोपी गिर्राज मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम गिर्राज मीणा को लेकर एसीबी बारां की चौकी पर आ गई है, जहां पर आगे की कार्रवाई जारी है.
मामले मे अन्य खनन विभाग के अन्य कार्मिकों की मिलीभगत बात भी सामने आई है.मीणा के ट्रैप होने के बाद उनके कोटा के विवेकानंद नगर स्थित मकान पर भी एसीबी ने दबिश दी है. जहां पर तलाश जारी है. माना जा रहा है कि बड़ी काली कमाई का खुलासा इस तलाशी में हो सकता है.