बांसवाड़ा: अगरपुरा में सास की गोली मारकर हत्या के आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, उसे एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को शुक्रवार देर शाम रतलाम मार्ग पर बिजली घर के पास छिपे होने की सूचना मिली थी. यहां मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला का कहना है कि आरोपी को जवाबी फायरिंग में गोली लगी.
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अगरपुरा निवासी अजय भोई पुत्र रामू भाई शहर में आया है. इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी शहर से निकल गया और रतलाम रोड़ पर जा रहा है. वह भागने की फिराक में है. ऐसे में राज तालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह टीम के साथ रतलाम रोड़ पर पहुंचे. टीम टोल नाके से करीब 200 मीटर दूर थी, तभी आरोपी दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही आरोपी वन विभाग की दीवार के किनारे छिप गया.
जब पुलिस ने देख लिया तो उसने देसी कट्टे से फायर कर दिया. इस घटना में राज तालाब थानाधिकारी व जवान बाल-बाल बचे. ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, इसमें गोली आरोपी अजय भोई के पैर में लगी. इसके बाद तत्काल एमजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. फायरिंग की घटना 21 दिसंबर की थी, इसके बाद से ही आरोपी फरार था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गुजरात के सूरत, बडौदा और दाहोद, मध्य प्रदेश के रतलाम, इंदौर और उज्जैन में तलाश किया. इसके बाद प्रदेश के जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में तलाश की जा चुकी थी.
पढ़ें: बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, SHO पर चाकू से किया वार - Firing on Police
यह हुई थी घटना: राज तालाब थाना क्षेत्र के अगरपुरा में 21 दिसंबर को 60 वर्षीय नंदा पत्नी कैलाश अपने घर के बाहर चौखट पर बैठी थी. शाम करीब 8.20 बजे अगरपुरा निवासी दामाद अजय भोई बाइक पर एक साथी के साथ आया. बाइक से उतरकर आरोपी अजय ने नंदा भोई के पेट से तमंचा सटा कर 2 गोली मार दी. इसके बाद बाइक लेकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. 100 मीटर दूर जाने के बाद बाइक छोड़ कर पैदल भाग निकले थे.
पढ़ें: धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, पुलिस पर की फायरिंग, एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - Firing on police
अब थानाधिकारी दर्ज कराएंगे रिपोर्ट: अब आरोपी अजय के खिलाफ एक और मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा. यह प्रकरण राज तालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह की ओर से दर्ज होगा. इसमें राजकार्य में बाधा, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखना जैसी संगीन धाराएं होंगी. गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, अपहरण व अन्य प्रकरण दर्ज थे, अब हत्या के दो मामले हो गए. जबकि अब पुलिस पर फायरिंग का भी जुड़ जाएगा.
फायरिंग में घायल, पर स्वस्थ: एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि हत्या के आरोपी ने पुलिस पर भी फायर किया था. ऐसे में जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गाेली लगी है. उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी स्वस्थ है. निश्चित रूप से आरोपी के खिलाफ राज तालाब थाना पुलिस की ओर से प्रकरण दर्ज कराया जाएगा. जिसमें अलग से कार्रवाई की जाएगी.