ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड करने वाले 5 ठगों को पुलिस ने दबोचा, एक बाल अपचारी निरुद्ध - CYBER CRIME

अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साइबर फ्रॉड करने वाले 5 ठगों को किया गिरफ्तार. यहां जानिए पूरा कहानी...

Cyber Crime
5 ठगों को पुलिस ने दबोचा (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

अलवर: जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में दबिश देकर साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं, पुलिस की जांच के दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो भी मिले हैं. पुलिस ने दबिश के दौरान एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए जिले में एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने आसूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों की सहायता से साइबर फ्रॉड संदिग्ध इलाके समय सिंह का बास गांव में दबिश देकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

पढ़ें : ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - OPERATION ANTIVIRUS

उन्होंने बताया कि पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी व घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग सोशल मीडिया के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अंजान लोगों से चैट कर उन्हें अपने झांसे लेकर उनकी अश्लील वीडियो बनाते. इसके बाद वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर लोगों से मोबाइल नंबर पर पैसे डलवाकर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पुलिस ने इरसाद खां (30), राशिद खां (27), अन्नी खां (20), नौसाद खां (22) व वाजिद खां (25) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की जांच में फोटो व वीडियो मिले हैं.

लगातार हो रही धरपकड़ : मेवात क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए अलवर पुलिस की ओर से साइबर ठगों के ठिकानों पर दबिश देकर लगातार साइबर ठगों की धरपकड़ की जा रही है. पिछले कुछ समय में कई साइबर ठगों को मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार भी किया गया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व अलवर पुलिस के अधिकारियों की ओर से मेवात के युवाओं को समझाइश की जा रही है कि वे साइबर ठगी के जाल में न फंसे. साथ ही ऐसे गलत कृत्य करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें.

अलवर: जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में दबिश देकर साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं, पुलिस की जांच के दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो भी मिले हैं. पुलिस ने दबिश के दौरान एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए जिले में एंटीवायरस अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने आसूचना तंत्र व तकनीकी संसाधनों की सहायता से साइबर फ्रॉड संदिग्ध इलाके समय सिंह का बास गांव में दबिश देकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

पढ़ें : ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - OPERATION ANTIVIRUS

उन्होंने बताया कि पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी व घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग सोशल मीडिया के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अंजान लोगों से चैट कर उन्हें अपने झांसे लेकर उनकी अश्लील वीडियो बनाते. इसके बाद वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर लोगों से मोबाइल नंबर पर पैसे डलवाकर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि पुलिस ने इरसाद खां (30), राशिद खां (27), अन्नी खां (20), नौसाद खां (22) व वाजिद खां (25) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की जांच में फोटो व वीडियो मिले हैं.

लगातार हो रही धरपकड़ : मेवात क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए अलवर पुलिस की ओर से साइबर ठगों के ठिकानों पर दबिश देकर लगातार साइबर ठगों की धरपकड़ की जा रही है. पिछले कुछ समय में कई साइबर ठगों को मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार भी किया गया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व अलवर पुलिस के अधिकारियों की ओर से मेवात के युवाओं को समझाइश की जा रही है कि वे साइबर ठगी के जाल में न फंसे. साथ ही ऐसे गलत कृत्य करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.