भरतपुर: जिले की बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने क्षेत्र के महलपुर चूरा गांव के दौरे के दौरान जेजेएम के तहत पाइपलाइन जमीन के उपर देखी. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ठेकेदार की लापरवाही:विधायक डॉ बनावत ने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत पाइपलाइन को जमीन में तीन फीट की गहराई पर बिछाने का नियम है. साथ ही, पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों को पहले की तरह आवागमन योग्य बनाना ठेकेदार की जिम्मेदारी है. लेकिन महलपुर चूरा में ठेकेदार ने नियमों की अनदेखी करते हुए पाइपलाइन को जमीन पर ही बिछा दिया, जिससे पानी की सप्लाई शुरू होने से पहले ही पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो रही है.
कठोर कार्रवाई की मांग: विधायक बनावत ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर नल जल पहुंचाने का सपना धूमिल हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग नल के पानी का इंतजार कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि वो जल्द ही विभागीय मंत्री से मुलाकात कर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां पाइपलाइन डाली गई है, वहां ठेकेदारों ने आम रास्तों को आवागमन योग्य नहीं बनाया है. ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.