जयपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर में हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें जयपुर के होनहारों ने टॉप 20 में अपनी जगह बनाई है. जयपुर की आस्था अग्रवाल ने ऑल इंडिया छठी, जबकि निकिता ने 20वीं रैंक हासिल की. सीए फाइनल एग्जाम में इस बार 11 हजार 500 स्टूडेंट्स सफल रहे हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है.
टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुई जयपुर की आस्था अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की है. उनकी यहां तक की जर्नी का एक्सपीरियंस बहुत यादगार रहा है. उन्होंने आर्टिकलशिप के साथ ही तैयारी शुरू कर दी थी. आखिरी के चार महीने बहुत ज्यादा मेहनत की. हर दिन करीब 13 घंटे पढ़ाई की. अगर पढ़ाई के दौरान स्ट्रेस होता था, तो कॉमेडी सीरीज देख लेती थी. इसके अलावा भाई और पिता से बात कर लेती थी. वो दोनों भी सीए हैं और वो अपने भाई का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी, जिसमें उन्होंने कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली चाहती थी कि वो डॉक्टर बनें. लेकिन वो अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर आज सीए बनने में कामयाब हुई हैं.
इसे भी पढ़ें - सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर - CA FINAL RESULT OUT
वहीं, ऑल इंडिया 20वीं रैंक हासिल करने वाली निकिता ने बताया कि सीए बनने के लिए प्लानिंग सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है. अगर सही प्लानिंग को सही तरीके से इंप्लीमेंट किया जाए, तो कोई भी स्टूडेंट आसानी से सीए बन सकता है. उन्होंने कहा कि वो अब जॉब के साथ-साथ टीचिंग के प्रोफेशन में जाने का विचार कर रही हैं. इसके साथ ही जो कुछ भी उन्होंने सीखा है, उसे सोशल मीडिया के जरिए युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेगी, ताकि उन्हें अपनी जर्नी में किसी तरह की परेशानी न हो. इनके अलावा जयपुर के भरत गुप्ता ने 25वीं, प्रियल ने 42वीं, हर्षित बंसल ने 43वीं रैंक और पीयूष अग्रवाल ने 49वीं रैंक हासिल कर टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है.
आपको बता दें कि स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. सीए फाइनल का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करना होगा. आईसीएआई की ओर से ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स परीक्षा 3 नवंबर, 5 नवंबर और 7 नवंबर को आयोजित की थी. वहीं, ग्रुप 2 की परीक्षा 9 नवंबर, 11 नवंबर और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी.