ETV Bharat / state

एसीबी को चकमा देकर रिश्वत राशि ले भागा घूसखोर पटवारी, एसीबी ने दबोचा, लेकिन नहीं मिली राशि - Bribe money not found with accused patwari

हट्टीपुरा व दोलाड़ा हल्का पटवारी छोटू लाल प्रजापत ने गुरुवार को एक परिवादी से रिश्वत की राशि ले ली. इस दौरान जब उसे एसीबी की कार्रवाई का शक हुआ, तो फरार हो गया. एसीबी की टीम ने उसका पीछा कर पकड़ (ACB arrested patwari in bribe case) लिया. लेकिन रिश्वत की राशि उससे बरामद नहीं हो पाई. आरोपी एसीबी टीम को गुमराह कर रहा है.

7
7
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 7:17 AM IST

बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरों को पकड़ती है और बड़ी-बड़ी कार्रवाई भी करती है, लेकिन बूंदी जिले में गुरुवार को पटवारी रिश्वत की राशि लेकर एसीबी की टीम को चकमा देकर फरार हो गया. एसीबी की टीम उसके पीछे आधे घंटे तक लगी रही. इस बीच आरोपी ने रिश्वत की राशि को कहीं खुर्द-बुर्द कर दिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उससे रिश्वत की राशि बरामद नहीं (Bribe money not found with accused patwari) हुई.

गिरफ्तार आरोपी हट्टीपुरा व दोलाड़ा हल्का पटवारी छोटू लाल प्रजापत से एसीबी की टीम रिश्वत की राशि के बारे में पूछताछ कर रही है, लेकिन वह टीम को गुमराह कर रहा है. आरोपी पूर्व सैनिक रहा है. वह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बन गया था और बीते 7 सालों से राजस्व विभाग में कार्यरत है. बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि उन्हें एक परिवादी ने शिकायत दी. इसमें परिवादी व उसके पार्टनर ने 1 महीने पहले बीबनवा हाउस के पास करीब 1 बीघा 25 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इस जमीन की साझेदारी बाबत परिवादी व पार्टनर के मध्य खातेदारी की लिखा-पढ़ी हो रखी है.

पढ़ें: घूसखोर महिला पटवारी गिरफ्तार, घर से बरामद हुए रुपए 1 लाख... 2 लाख की थी डिमांड

जमीन का नामांतरण दर्ज करवाने के लिए पटवारी छोटू लाल जाट 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. इसका सत्यापन गत 2 जुलाई को गोपनीय रूप से करवाया गया. जिसमें रिश्वत मांग की स्पष्ट पुष्टि हो गई. इस संबंध में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की गई. आरोपी ने देवपुरा स्थित पटवार घर में रिश्वत की राशि ली, लेकिन उसे शक हो गया कि एसीबी की टीम पहुंच सकती है. आरोपी रिश्वत की राशि लेकर देवपुरा की गलियों में भाग गया. आरोपी को एसीबी ने आधे घंटे बाद कोटा रोड से गिरफ्तार कर (Patwari arrested in bribe case) लिया. एसीबी डिप्टी ज्ञान चंद मीणा का कहना है कि आरोपी की पेंट और हाथ पर रिश्वत राशि पर लगाए गए केमिकल का गुलाबी रंग धुलवाने पर आ गया है. आरोपी से छुपाई गई रिश्वत राशि बरामद की गई पूछताछ की जा रही है.

बूंदी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरों को पकड़ती है और बड़ी-बड़ी कार्रवाई भी करती है, लेकिन बूंदी जिले में गुरुवार को पटवारी रिश्वत की राशि लेकर एसीबी की टीम को चकमा देकर फरार हो गया. एसीबी की टीम उसके पीछे आधे घंटे तक लगी रही. इस बीच आरोपी ने रिश्वत की राशि को कहीं खुर्द-बुर्द कर दिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उससे रिश्वत की राशि बरामद नहीं (Bribe money not found with accused patwari) हुई.

गिरफ्तार आरोपी हट्टीपुरा व दोलाड़ा हल्का पटवारी छोटू लाल प्रजापत से एसीबी की टीम रिश्वत की राशि के बारे में पूछताछ कर रही है, लेकिन वह टीम को गुमराह कर रहा है. आरोपी पूर्व सैनिक रहा है. वह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बन गया था और बीते 7 सालों से राजस्व विभाग में कार्यरत है. बूंदी एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि उन्हें एक परिवादी ने शिकायत दी. इसमें परिवादी व उसके पार्टनर ने 1 महीने पहले बीबनवा हाउस के पास करीब 1 बीघा 25 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इस जमीन की साझेदारी बाबत परिवादी व पार्टनर के मध्य खातेदारी की लिखा-पढ़ी हो रखी है.

पढ़ें: घूसखोर महिला पटवारी गिरफ्तार, घर से बरामद हुए रुपए 1 लाख... 2 लाख की थी डिमांड

जमीन का नामांतरण दर्ज करवाने के लिए पटवारी छोटू लाल जाट 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. इसका सत्यापन गत 2 जुलाई को गोपनीय रूप से करवाया गया. जिसमें रिश्वत मांग की स्पष्ट पुष्टि हो गई. इस संबंध में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई की गई. आरोपी ने देवपुरा स्थित पटवार घर में रिश्वत की राशि ली, लेकिन उसे शक हो गया कि एसीबी की टीम पहुंच सकती है. आरोपी रिश्वत की राशि लेकर देवपुरा की गलियों में भाग गया. आरोपी को एसीबी ने आधे घंटे बाद कोटा रोड से गिरफ्तार कर (Patwari arrested in bribe case) लिया. एसीबी डिप्टी ज्ञान चंद मीणा का कहना है कि आरोपी की पेंट और हाथ पर रिश्वत राशि पर लगाए गए केमिकल का गुलाबी रंग धुलवाने पर आ गया है. आरोपी से छुपाई गई रिश्वत राशि बरामद की गई पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.