इटावा (कोटा). जिले के खातोली थाना क्षेत्र के ककरावदा गांव के पास 7 वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई. सूचना पर खातोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विष्णु नायक ढिबरी चम्बल गांव निवासी था, जो ककरावदा के पास अपने परिवार के साथ एक खेत पर रखवाली का कार्य करते हैं. वहां चारपाई पर सो रहा था. तभी एक ट्रैक्टर ने चारपाई को टक्कर मार दी. जिसके चलते यह वहां से उछलकर गिर गया और सर में चोट लगने से इसकी मौत हो गई. फिलहाल खातोली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोटा: इटावा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 5 महिला सहित 6 लोग घायल
खातोली थाने के एएसआई पतराम यादव के अनुसार मृतक ढिबरी चम्बल गांव निवासी था, जो ककरावदा व ढिबरी के बीच स्थित एक खेत पर टापरी बनाकर खेत की रखवाली का कार्य करने वाले परिवार का बालक था. जो सड़क किनारे चार पाई पर सो रहा था. तब ट्रेक्टर की टक्कर लगने से इसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.