कोटा. शहर के मकबरा थाना इलाके में दो परिवारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि तलवार और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने हो गए. दूसरे पर जानलेवा वार किया जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के समय इन परिवारों में कोई कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से लगातार दोनों परिवारों के बीच तनातनी का माहौल बना रहा.
गुरुवार की शाम को एक बार फिर से अचानक दोनों परिवार एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. वारदात में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए है. वहीं कुछ लोगों की गहरी चोटें भी आई हैं.
ये भी पढ़ें:झुंझुनूः करमाड़ी लीज हत्याकांड मामले में पपला गुर्जर का भाई गिरफ्तार
सूचना मिलने पर मकबरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद घायलों को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर लगाया गया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि एक पक्ष के राशिद उर्फ मिथुन, इमरान व शफी झगड़े में घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral
वहीं, दूसरे पक्ष के बाबूखान, अब्दुल अजीज व साहिल को भी चोट लगी है. यह दोनों परिवार मकबरा के चंद्रघटा इलाके में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच आपसी झगड़ा चल रहा था जो कि संघर्ष में तब्दील हो गया. पुलिस दोनों पक्षों से मामले को लेकर पड़ताल कर रही है.
पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार
कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर और बेसबॉल के डंडे बरामद किए. पुलिस आरोपियों के आपराधिक मामले भी खंगाल रही है.