कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी डाक्टरों की टीम के प्रयास से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोविड-19 के मामले में कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विंग में आइसोलेट पॉजिटिव में 113 पेशेंट का टेस्ट करवाया गया, जो नेगेटिव आया.
पूर्व में मेडिकल कॉलेज की ओर से 15 पेशेंट को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से करीब 23 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. सभी लोग स्वस्थ थे और इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई है. इस मौके पर डॉ. सुशील ने बताया कि उपचार की गुणवत्ता के कारण सभी पेशेंट जल्दी रिकवर हो रहे हैं और अब डिस्चार्ज करके उन्हें घर भेजा जा रहा है.
पढ़ें- स्पेशल: कोरोना चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों की उदासी को इस तरह किया जा रहा है दूर
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन डिपार्टमेंट की लगातार कोशिश के कारण रिजल्ट अच्छे आए है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील ने कहा कि अब यह क्रम मरीजों के डिस्चार्ज का क्रम लगातार जारी रहेगा. जैसे-जैसे मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आती जाएगी उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके अलावा डॉ. सुशील ने मरीजों को निर्देश दिए कि घर पर ही रहें बाहर ना निकले और घर में ही 14 दिन आइसोलेट होकर रहें.