कोटा. कैथून थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गौ तस्करी कर ले जाते हुऐ 13 गोवंश को मुक्त करवाकर गो तस्करी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम और गतिविधियों की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में, वृताधिकारी कोटा ग्रामीण नेत्रपाल सिंह के निर्देशन में कैथून थानाधिकारी राजेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.
शुक्रवार को गश्त और चेकिंग के दौरान गलाना टोल नाके के पास सांगोद रोड पर वाहन चेकिंग की तो कैथून की तरफ से एक गाड़ी आती नजर आई, जिसे गोविन्द सिंह उप निरक्षक ने मय जाब्ता की मदद से हाथ का इशारा देकर रुकवाया और गाड़ी को चेक किया, तो वाहन में दो व्यक्ति मिले. जिन्होने वाहन के अंदर बीच में लोहे का फ्रेम लगा कर भूसे के कट्टे लगा कर उसमें 13 गाय गोवंश ढूंस-ठूस कर भरे हुए थे. इसके संबंध में उक्त व्यक्तियों से दस्तावेज चाहे तो इनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले.
पढ़ें- एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद करने की चेतावनी, जानें पूरा मामला
इस पर गौ तस्करी के आरोप में आरोपी हबीब कुरेशी मुसलमान निवासी बरमुण्डा मोहल्ला जाबरा थाना जाबरा सीटी जिला रतलाम मध्यप्रदेश और अरबाज अब्दुला जाति कुरैशी मुसलमान निवासी मदारीपुरा जाबरा थाना जाबरा सिटी जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक TATA 407 को जब्त किया गया. कैथून थाना पुलिस की ओर से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
कनवास एसडीएम राजेश डागा ने राजकीय कार्योंलयों का किया औचक निरीक्षण
कोटा के कनवास में शुक्रवार को कनवास एसडीएम राजेश डागा ने ग्राम पंचायत सावनभादौ के उपस्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय और ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सालय, उपस्वास्थ्य केन्द्र और ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताले लगे हुए मिले. साथ ही पशु चिक्तिसालय खुला मिला, लेकिन कोई भी चिकित्सा कार्मिक केन्द्र पर मोजूद नहीं था.