इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में 11 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. बता दें कि नामांकन वापसी के आखिरी दिन 17 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद अब कुल 35 वार्डों के लिए 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
जिनको शुक्रवार को सिंबल का आवंटन कर दिया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में जाकर चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. चुनाव पंजीयन निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला ने बताया कि इटावा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए कुल 186 प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दिए गए थे. जिनमें 2 प्रत्याशियों का डबल आवेदन दिया गया था.
वहीं, 27 आवेदन निरस्त हुए थे. उसके बाद 157 आवेदन शेष बचे हुए थे. जिसमें से 19 प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए गए हैं. इसके बाद अब कुल मिलाकर 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस के 35-35 प्रत्याशी हैं तो उसके अलावा और 68 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में अपना भाग्य आजमाते नजर आएंगे.
पढ़ें: चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना मरीजों के मोबाइल पर डाउनलोड करेगी 'राज कोविड इनफो एप'
जिन्हें शुक्रवार को निर्वाचन विभाग की ओर से सिंबल आवंटित कर दिए जाएंगे. पंजीयन निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के अनुसार 11 दिसंबर को होने वाले 35 वार्डों के लिए मतदान को लेकर इटावा में नगर में 40 बूथ बनाए गए हैं. इन 40 बूथों पर 18 हजार 192 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 9 हजार 380 पुरुष मतदाता हैं और 8 हजार 812 महिला मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आएंगे.