ETV Bharat / state

कोटा में कोरोना का कहर, 115 नए केस, कुल आंकड़ा 2772 पर पहुंचा - कोटा न्यूज

कोटा जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को कोटा में एक साथ 115 नए केस दर्ज हुए हैं.

rajasthan news, कोटा जिले में कोरोना
कोटा जिले में कोरोना
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 2:30 PM IST

कोटा. जिले में रविवार को 115 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2772 पर पहुंच गया है. वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है.

बता दें कि सबसे ज्यादा संक्रमित बोरखेड़ा डिस्पेंसरी, आर ए सी बटालियन, सांगोद व इटावा क्षेत्र में मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें प्रताप कॉलोनी के पीछे खाई रोड नयापुरा से 53 साल का एक पुरुष, गली नंबर 13 सरस्वती कॉलोनी रोटेदा रोड भदाना से 40 साल का एक पुरुष, सरस्वती कॉलोनी रंगपुर रोड भदाना से 50 साल पुरुष, सरस्वती कॉलोनी रंगपुर रोड भदाना से 32 साल का पुरुष, विज्ञान नगर विस्तार योजना से 21 साल का युवक, तलवंडी से 32 साल की महिला, शिव भारतीय स्कूल के सामने शिव सागर टाउन से 25 साल का युवक, उड़िया बस्ती से 23 साल के युवक और युवती संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें. जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर बंद की पेंशन, पीड़ित विभाग के काट रहा चक्कर

वहीं विज्ञान नगर से 31, 48 वर्षीय पुरुष, रामपुरा से 30 साल की महिला, गोविंद नगर से 50 साल की महिला, 60 साल का पुरुष, महावीर नगर से 28 और 57 वर्षीय पुरुष, 43 वर्षीय पुरुष नयापुरा से, 26 साल का पुरुष गुमानपुरा से, 26 साल पुरुष महावीर नगर प्रथम से मिले हैं. साथ ही 25 मरीज सवाईमाधोपुर, 8 मरीज झालावाड़ और बारां के 4 लोगों अलावा कुल 115 लोगों के कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है .

कोटा. जिले में रविवार को 115 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2772 पर पहुंच गया है. वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है.

बता दें कि सबसे ज्यादा संक्रमित बोरखेड़ा डिस्पेंसरी, आर ए सी बटालियन, सांगोद व इटावा क्षेत्र में मिले हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें प्रताप कॉलोनी के पीछे खाई रोड नयापुरा से 53 साल का एक पुरुष, गली नंबर 13 सरस्वती कॉलोनी रोटेदा रोड भदाना से 40 साल का एक पुरुष, सरस्वती कॉलोनी रंगपुर रोड भदाना से 50 साल पुरुष, सरस्वती कॉलोनी रंगपुर रोड भदाना से 32 साल का पुरुष, विज्ञान नगर विस्तार योजना से 21 साल का युवक, तलवंडी से 32 साल की महिला, शिव भारतीय स्कूल के सामने शिव सागर टाउन से 25 साल का युवक, उड़िया बस्ती से 23 साल के युवक और युवती संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें. जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर बंद की पेंशन, पीड़ित विभाग के काट रहा चक्कर

वहीं विज्ञान नगर से 31, 48 वर्षीय पुरुष, रामपुरा से 30 साल की महिला, गोविंद नगर से 50 साल की महिला, 60 साल का पुरुष, महावीर नगर से 28 और 57 वर्षीय पुरुष, 43 वर्षीय पुरुष नयापुरा से, 26 साल का पुरुष गुमानपुरा से, 26 साल पुरुष महावीर नगर प्रथम से मिले हैं. साथ ही 25 मरीज सवाईमाधोपुर, 8 मरीज झालावाड़ और बारां के 4 लोगों अलावा कुल 115 लोगों के कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.