करौली. जिले के मांच गांव में रविवार को आम बस्ती की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ. जिसमें करौली दौरे पर आए खाघ एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा भी पहुंचे. इस दौरान मंत्री मास्क लगाए हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देते नजर आए.
कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने दांवपेचों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस दौरान छोटी-बड़ी करीब 140 कुश्तियां हुईं. जिसमें राजस्थान सहित हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि जगहों के विभिन्न स्थानों से पहलवानों ने भाग लिया.
कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों ने भी भाग लिया. महिला पहलवानों ने अपने दाव पेंचो से मौजूद दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया. दंगल में आखिरी कुश्ती हरियाणा के उमेश और गंगानगर के मनजीत सिंह के बीच हुई. जिसमें उमेश पहलवान विजयी रहे.
पढ़ें: जयपुर: सोने के दाम में 1400 रुपये की गिरावट, चांदी के दाम स्थिर
वहीं, सभी विजेता-उपविजेता पहलवानों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में प्यार और भाईचारे की भावना जागृत होती है.