कोटा: प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर कोटा में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए. इसके बाद वे सर्किट हाउस में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शामिल हुए और बाद में जिले की पंचायत के दौरे पर निकल गए. इस दौरान उन्होंने तीन पंचायतों का दौरा किया और तीनों जगह पर खामियां मिलने पर जांच के निर्देश दिए. यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू बनियानी पंचायत समिति के सरपंच हैं. इस पंचायत से रिकॉर्ड गायब होने का आरोप लगा है. मंत्री ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान जिला परिषद सदस्य योगेंद्र नंदवाना अलकू व एसडीएम लाडपुरा गजेंद्र सिंह मौजूद रहे.
लगा हुआ था ताला, रिकॉर्ड बताया कोटा में: मंत्री मदन दिलावर दोपहर में बनियानी पंचायत समिति पहुंचे. जहां पर ताला लगा हुआ था. एलडीसी हेमंत को बुलाया गया और उनसे पूछा कि ग्राम सभा आयोजित हुई थी या नहीं. इसके बाद रिकॉर्ड के संबंध में भी जानकारी मांगी गई. इस संबंध में रिकॉर्ड ग्राम सचिव के पास होने के बाद सामने आई, जब उनसे रिकॉर्ड मंगाया गया, तो उन्होंने कहा कि सरपंच मोइजुद्दीन गुड्डू रिकॉर्ड ले गए हैं.
इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी रिकॉर्ड को कार्यालय से ले जाने के आरोप पर बीडीओ शैलेश रंजन को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान नाल कारंजा और अन्य निर्माण के मामले में भी कोताही बरतने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए. जिस पर भी 3 दिन में पूरी जांच रिपोर्ट बीडीओ शैलेश रंजन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
गायब मिले पंचायतों से कार्रवाई के रजिस्टर: मंत्री ने पूछा तब मौजूद अधिकारियों ने बताया कि बनियानी पंचायत में 1 जनवरी को ही सफाई का ठेका एक फर्म को दिया था. ऐसे में उसे भी तुरंत निलंबित कर उसी रेट में दूसरे को ठेका देने के निर्देश दिलावर ने दिए. इसके पहले मदन दिलावर को ताथेड़ और गोदल्याहेडी पंचायत में गंदगी मिली थी. इसके अलावा ग्राम सभा होने में भी अनियमितता थी. मंत्री दिलावर ने ग्राम सभा, मूवमेंट और कार्रवाई के रजिस्टर को जांचा, तो उनमें भी अनियमितता मिली. साथ ही पंचायत में गंदगी मिली, यहां तक पंचायत कार्यालय में भी गंदगी थी.