हिंडौन सिटी (करौली). उपखंड क्षेत्र के अलीपुरा गांव में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षो में हुए झगड़े में नौ जने घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल चार जनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान को लेकर जांच शुरू कर दी है.
राजकीय अस्पताल में सेवारत चिकित्सक ने बताया कि अलीपुरा गांव में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष में 9 जने घायल हो गए. घायलों के अनुसार दूध देने आए एक युवक ने दो महिलाओं से अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ का विरोध करने में कहासुनी में झगड़ा हो गया. आरोपितों ने लाठी-डंडों से लैस होकर घर पर हमला बोल दिया. जिसमें एक महिला समेत 9 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को चिकिसकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. सदर थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.