ETV Bharat / state

थाना अधिकारी पर अभद्रता का आरोप, डीएसपी आवास के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - टोडाभीम डीएसपी

बालघाट थाना अधिकारी पर रविवार को ग्रामीणों ने वर्दी का रौब दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

indecency on balghat thana sho, balghat thana karauli
प्रदर्शन करते ग्रामीण...
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:22 PM IST

करौली. बालघाट थाना अधिकारी पर रविवार को ग्रामीणों ने वर्दी का रौब दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने कुढावल सरपंच के नेतृत्व में टोडाभीम डीएसपी को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया...

ग्रामीणो ने बालघाट थाना अधिकारी मुरारी लाल मीणा पर आरोप लगाया है कि थानाधिकारी वर्दी के दम पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन परेशान करते हैं. आरोप है कि थानाधिकारी लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी देते हैं. साथ ही, घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने के भी लोगों ने आरोप लगाए हैं. ग्रामीणो ने कहा कि कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसे लेकर लोगो मे आक्रोश है.

पढ़ें: करौलीः एसपी ने बालघाट थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्रामीणों ने टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही, डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणो ने थाना अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़, डॉक्टरों ने नहीं किया ट्रायल में शामिल

इधर थानाधिकारी पर लगाए गए आरोपों को लेकर थानाधकारी ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी ग्रामीण को परेशान नहीं किया गया है. सरपंच के नजदीकी लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें कार्रवाई चल रही है. उन मुकदमों में कार्रवाई ना की जाए, इसका दबाव बनाने के लिए सरपंच ने आरोप लगाये है.

करौली. बालघाट थाना अधिकारी पर रविवार को ग्रामीणों ने वर्दी का रौब दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने कुढावल सरपंच के नेतृत्व में टोडाभीम डीएसपी को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया...

ग्रामीणो ने बालघाट थाना अधिकारी मुरारी लाल मीणा पर आरोप लगाया है कि थानाधिकारी वर्दी के दम पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन परेशान करते हैं. आरोप है कि थानाधिकारी लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी देते हैं. साथ ही, घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने के भी लोगों ने आरोप लगाए हैं. ग्रामीणो ने कहा कि कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसे लेकर लोगो मे आक्रोश है.

पढ़ें: करौलीः एसपी ने बालघाट थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्रामीणों ने टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही, डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणो ने थाना अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़, डॉक्टरों ने नहीं किया ट्रायल में शामिल

इधर थानाधिकारी पर लगाए गए आरोपों को लेकर थानाधकारी ने बताया कि उनके द्वारा किसी भी ग्रामीण को परेशान नहीं किया गया है. सरपंच के नजदीकी लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें कार्रवाई चल रही है. उन मुकदमों में कार्रवाई ना की जाए, इसका दबाव बनाने के लिए सरपंच ने आरोप लगाये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.