करौली. छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिले के कॉलेजों में छात्र नेताओं की सरगर्मियां तेज हो गई है. जिसके चलते जिले में विद्यार्थी संगठनों ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने प्रेस वार्ता कर छात्रसंघ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रीतम सिंह मीणा ने बताया कि करौली पीजी कॉलेज मे छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए रामवीर प्रजापत और उपाध्यक्ष पद के लिए सागर शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने बताया कि करौली कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए रितु बोहरा, उपाध्यक्ष पद के लिए शिवानी गुप्ता और सयुंक्त सचिव पद के लिए निशा शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रीतम मीणा ने बताया कि बाकी बचे प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः JNVU में कल भरे जाएंगे नामांकन पत्र
जिला प्रमुख प्रीतम मीणा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन साल में जो उपलब्धि हासिल की है उसमें गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान संकाय खुलवाना, राजकीय पीजी कॉलेज, करौली में भूगोल संकाय खुलवाना और हिंडौन राजकीय विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाना शामिल है. उन्होंने कहा कि इस बार के छात्र संघ चुनाव का मुख्य मुद्दा कन्या महाविद्यालय को पीजी में क्रमोन्नत करवाना और दोनों कॉलेज में जो संकाय पीजी में नहीं है उनको क्रमोन्नत करवाना रहेगा.