करौली. जिले के बालघाट थाने में शनिवार को एसपी अनिल कुमार ने थाने का वार्षिक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान एसपी ने थाने की साफ सफाई, रिकॉर्ड, मालखाना, पेंडेंसी केस आदि का जायजा लेकर थानाधिकारी को कमियों में सुधार के लिए निर्देशित किया. इसके बाद एसपी ने थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली. इस दौरान एसपी ने थाने में जनसुनवाई भी की.
इस बैठक में स्मैक के नशे का मुद्दा छाया रहा. इस पर एसपी ने सदस्यों से कहा कि जब तक जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक नशे पर पाबंदी लगाना मुश्किल है. एसपी ने बताया कि नशेबाजों और तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. फिर न्यायालय से उन्हें जमानत मिल जाती है. ऐसे में जब तक क्षेत्र की जनता जागरूक नहीं होगी, तब तक इस पर लगाम लगा पाना मुश्किल है.
पढ़ें- करौलीः रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
इस बैठक में पूर्व जिला प्रमुख शिवदयाल मीणा ने पेंचला मोड़ पर स्थाई चौकी और समीप के भंडारी गांव स्थित कींजरधाम पर स्मैकचियो पर नजर रखकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. साथ ही वर्तमान में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर बजाते हुए तेज आवाज में फूहड़ गानों के साथ दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. इस बैठक के बाद एसपी ने फरियादियों की समस्या सुनकर त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया है.
थानाप्रभारी मुरारीलाल मीना ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से थाना परीक्षेत्र के सभी बीट प्रभारियों से अपराध का फीडबैक लिया गया. साथ ही थाने के रिकॉर्ड को देखकर अच्छा रिकार्ड संधारण करने के लिए प्रसंशापत्र देकर धन्यवाद दिया गया है. इस दोरान थाने के स्टाफ सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.