ETV Bharat / state

करौली में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं के साथ हुई सेक्टर बैठक, WCDD के उपनिदेशक ने दिए ये निर्देश

करौली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक का आयोजन हुआ. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि पोषण वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर पोषण वितरण व्यवस्था का जायजा लिया.

Karauli news, Sector meeting of Anganwadi, inspected
करौली में आंगनबाड़ी की सेक्टर बैठक आयोजित
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:46 PM IST

करौली. परियोजना परिक्षेत्र सायपुर गांव में शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक का आयोजन हुआ. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को निर्देश देते हुए कहा कि पोषण वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने बताया कि करौली परियोजना परिक्षेत्र सायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र पर नोटिस बोर्ड पर लाभान्वितों की संख्या, पोषाहार सामग्री की मात्रा अंकित करने, नियमित टीकाकरण, रिकार्ड का संधारण करने, आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण अभियान के तहत पेड़-पौधे विकसित करने, मातृ वंदना के लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के साथ-साथ सर्वे क्षेत्र में आने वाले लाभार्थियों का पंजीयन राजपोषण पोर्टेल पर महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

उन्होंने बताया कि सर्वे क्षेत्र में आने वाले लाभार्थियों का राजपोषण पोषण पर पंजीयन यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से दर्ज नहीं हो पाता है, तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि राशन डीलर से पोषाहार सामग्री समय पर प्राप्त नहीं होती है. इसकी सूचना महिला पर्यवेक्षक के माध्यम जिला कार्यालय को दी जाएगी.

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने बताया कि करौली परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इसमें विकसित की गई पोषण वाटिकाओं की स्थिति की जानकारी के साथ-साथ पोषाहार वितरण रिकार्ड की जांच की गई है.उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र बरखेड़ा प्रथम पर पोषण वाटिका विकसित किए जाने पर मानदेय कर्मियों की प्रशंसा करते हुए पोषण वाटिका की देखरेख करने को कहा. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र रधुवंशी द्वितीय पर पोषण वाटिका विकसित करने के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक को निर्देश दिए हैं.

आंगनबाड़ी केन्द्र मोहनपुर प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण किया गया. इसमें मोहनपुर प्रथम एवं दहमोली पर विभागीय मापदंडानुसार पोषण वाटिका विकसित नहीं करने एवं मोहनपुर द्वितीय पर पोषाहार रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने और पोषाहार वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस एवं महिला पर्यवेक्षक को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं.

महात्मा ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस मनाया गया

जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 19वीं सदी के महान भारतीय समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी रहे महात्मा ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया. इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता विश्राम बैरबा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान करौली के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली सहित अन्य लोगों द्वारा फुले के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान व्याख्याता विश्राम बैरवा द्वारा समाज में आमूलचूल परिवर्तन और आधुनिक युग के अनुसार शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी प्रकार की व्यवस्था और रूढ़ियों को नहीं बदला जा सकता. सामाजिक असमानता, गरीबी को दूर करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है.

Jyotiba Phule death anniversary, Karauli news
ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस मनाया गया

यह भी पढ़ें- फिर जिंदा हुआ खरीद-फरोख्त का जिन्न : मालवीय बोले- BTP विधायकों ने वसूले 10-10 करोड़, पूनिया ने गहलोत से मांगा स्पष्टीकरण

संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि महात्मा फुले आधुनिक भारत के प्रमुख समाज सुधारक थे, जिन्होंने अछूतों के उद्धार के लिए, नारी शिक्षा, विधवा विवाह के हित में उल्लेखनीय कार्य किए. आवश्यकता है, समाज में शिक्षा की अलख जगाने की, जिससे सामाजिक परिवर्तन हर क्षेत्र में हो सके. फुले द्वारा विषम परिस्थितियों में भी उस समय समाज सुधार के ऐतिहासिक कार्य किए गए, उनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर अपने अपने शैक्षणिक और रोजगार उन्मुख दृष्टिकोण से समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए.

करौली. परियोजना परिक्षेत्र सायपुर गांव में शनिवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक का आयोजन हुआ. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को निर्देश देते हुए कहा कि पोषण वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने बताया कि करौली परियोजना परिक्षेत्र सायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र पर नोटिस बोर्ड पर लाभान्वितों की संख्या, पोषाहार सामग्री की मात्रा अंकित करने, नियमित टीकाकरण, रिकार्ड का संधारण करने, आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण अभियान के तहत पेड़-पौधे विकसित करने, मातृ वंदना के लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के साथ-साथ सर्वे क्षेत्र में आने वाले लाभार्थियों का पंजीयन राजपोषण पोर्टेल पर महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- नगर पालिका चुनावः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गढ़ डीग-कुम्हेर में कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारे एक भी प्रत्याशी?

उन्होंने बताया कि सर्वे क्षेत्र में आने वाले लाभार्थियों का राजपोषण पोषण पर पंजीयन यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से दर्ज नहीं हो पाता है, तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि राशन डीलर से पोषाहार सामग्री समय पर प्राप्त नहीं होती है. इसकी सूचना महिला पर्यवेक्षक के माध्यम जिला कार्यालय को दी जाएगी.

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने बताया कि करौली परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इसमें विकसित की गई पोषण वाटिकाओं की स्थिति की जानकारी के साथ-साथ पोषाहार वितरण रिकार्ड की जांच की गई है.उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र बरखेड़ा प्रथम पर पोषण वाटिका विकसित किए जाने पर मानदेय कर्मियों की प्रशंसा करते हुए पोषण वाटिका की देखरेख करने को कहा. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र रधुवंशी द्वितीय पर पोषण वाटिका विकसित करने के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक को निर्देश दिए हैं.

आंगनबाड़ी केन्द्र मोहनपुर प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण किया गया. इसमें मोहनपुर प्रथम एवं दहमोली पर विभागीय मापदंडानुसार पोषण वाटिका विकसित नहीं करने एवं मोहनपुर द्वितीय पर पोषाहार रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने और पोषाहार वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस एवं महिला पर्यवेक्षक को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किए गए हैं.

महात्मा ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस मनाया गया

जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 19वीं सदी के महान भारतीय समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी रहे महात्मा ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया. इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता विश्राम बैरबा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान करौली के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली सहित अन्य लोगों द्वारा फुले के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान व्याख्याता विश्राम बैरवा द्वारा समाज में आमूलचूल परिवर्तन और आधुनिक युग के अनुसार शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी प्रकार की व्यवस्था और रूढ़ियों को नहीं बदला जा सकता. सामाजिक असमानता, गरीबी को दूर करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है.

Jyotiba Phule death anniversary, Karauli news
ज्योतिबा फुले का 130वां परिनिवार्ण दिवस मनाया गया

यह भी पढ़ें- फिर जिंदा हुआ खरीद-फरोख्त का जिन्न : मालवीय बोले- BTP विधायकों ने वसूले 10-10 करोड़, पूनिया ने गहलोत से मांगा स्पष्टीकरण

संस्थान के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने बताया कि महात्मा फुले आधुनिक भारत के प्रमुख समाज सुधारक थे, जिन्होंने अछूतों के उद्धार के लिए, नारी शिक्षा, विधवा विवाह के हित में उल्लेखनीय कार्य किए. आवश्यकता है, समाज में शिक्षा की अलख जगाने की, जिससे सामाजिक परिवर्तन हर क्षेत्र में हो सके. फुले द्वारा विषम परिस्थितियों में भी उस समय समाज सुधार के ऐतिहासिक कार्य किए गए, उनसे युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर अपने अपने शैक्षणिक और रोजगार उन्मुख दृष्टिकोण से समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.