करौली. करौली शहर में इन दिनों फागोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही है तो वहीं विभिन्न कॉलोनियों सहित कई जगहों पर फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. वहीं इस इन कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी गई और फूलों की होली खेलकर फागोत्सव का आयोजन किया गया.
वहीं गुलाब बाग स्थित प्रकाश बीडी वालों के मकान पर गुरुवार को महिला मंडली की ओर से फागोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. होली के गीतों से गूंजमान हुआ फागोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई. फागोत्सव में महिलाओं ने राधाकृष्ण की झांकियों के साथ फूलों से होली मिलन समारोह मनाया. इस अवसर पर गोमती कोलोनी मंडली व मदनमोहनजी मन्दिर की मंडली ने होली गायनो की प्रस्तुतियां भी दी.
पढ़ें: स्पेशलिस्ट का दर्जा छीने जाने पर PGDCC डॉक्टरों का विरोध, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
बता दें कि विभिन्न प्रकार के गानों पर महिलाओं ने लगाए ठुमके रंग मत डाले रे सांवरिया, नैणा नीचा करले श्याम से, आज ब्रज में होली रे रसिया, श्याम होली खेलने आया, कारो कारो कहे गुजरी, जैसे कई होली भजनों की प्रस्तुतियों पर महिलाओं ने खूब ठुमके लगाए. अंत में सभी को प्रसादी वितरित की गई इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहें.